सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   ONGC achieves success; fire at Mori-5 well successfully controlled, learn how the operation was completed

Andhra Pradesh: ONGC को मिली कामयाबी; मोरी-5 कुएं की आग पर सफलतापूर्वक नियंत्रण, जानें कैसे पूरा हुआ ऑपरेशन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 10 Jan 2026 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार

आंध्र प्रदेश के डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिला में ओएनजीसी के एक गैस कुएं में लगी आग पर आखिरकार नियंत्रण पा लिया गया है। 5 जनवरी को सर्विसिंग के दौरान हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कंपनी ने त्वरित संकट प्रबंधन के तहत कैपिंग ऑपरेशन पूरा करते हुए सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी।

ONGC achieves success; fire at Mori-5 well successfully controlled, learn how the operation was completed
ओएनजीसी का सफल ऑपरेशन - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओएनजीसी ने आंध्र प्रदेश में स्थित अपने मोरी-5 कुएं पर सफलतापूर्वक नियंत्रण स्थापित कर लिया है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि रिकॉर्ड पांच दिनों में कैपिंग ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है।

Trending Videos


तेल और प्राकृतिक गैस निगम के अनुसार, आंध्र प्रदेश में उसके ऑनशोर एसेट में स्थित मोरी-5 कुएं में 5 जनवरी 2026 को नियमित सर्विसिंग के दौरान ब्लोआउट हुआ था। यह कार्य ठेकेदार दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था। सर्विस के दौरान कुएं से हाइड्रोकार्बन का अनियंत्रित रिसाव शुरू हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Budget 2026: क्या बजट में कर्ज पर लगाम लगाकर विकास को नई रफ्तार मिलेगी? ईएसी क्या बोले जानिए

ओएनसीजी ने कैसे संभाला मोर्चा?

घटना के बाद ओएनजीसी ने तत्काल अपने संकट प्रबंधन प्रोटोकॉल को सक्रिय किया, क्षेत्र में सभी संबंधित गतिविधियां निलंबित कीं और विशेष वेल-कंट्रोल टीमें व उपकरण मौके पर तैनात किए। कंपनी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।


ओएनजीसी ने स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि ओएनजीसी ने मोरी-5 कुएं पर सफलतापूर्वक नियंत्रण स्थापित कर लिया है और पांच दिनों के रिकॉर्ड समय में कैपिंग ऑपरेशन पूरा किया गया है, जो ब्लोआउट रिस्पॉन्स और परिचालन उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

कंपनी ने बताया कि कैपिंग पूरी होने के साथ ही मोरी-5 से जुड़ी फील्ड-लेवल गतिविधियां समाप्त कर दी गई हैं और इस मामले में आगे किसी परिचालन अपडेट की आवश्यकता नहीं होगी। ओएनजीसी ने अपने बयान में तेल और गैस परिचालन में सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और परिचालन अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed