सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Goa records highest tourist Nearly 1.08 crore tourists arrived in Goa in 2025

Goa Tourism: फिर गोवा का पर्यटकों पर चढ़ा खुमार, साल 2025 में रिकॉर्ड संख्या दर्ज; विदेशियों का भी बढ़ा आंकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी Published by: लव गौर Updated Sun, 11 Jan 2026 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार

Goa Tourism: गोवा में साल 2025 में 1.08 करोड़ पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है, जिसमें पांच लाख से अधिक विदेशी सैलानी भी शामिल हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की संख्या से कई अधिक है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पर्यटकों पर गोवा का खुमार फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है। 

Goa records highest tourist Nearly 1.08 crore tourists arrived in Goa in 2025
गोवा में साल 2025 में 1.08 करोड़ पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपने खूबसूरत समुद्र के किनारों और प्रसिद्ध स्थापत्य कला के लिए मशहूर गोवा में साल 2025 में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया है। गोवा में बीते साल 2025 में 1.08 करोड़ पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है, जिसमें विदेशी सैलानियों की संख्या 5 लाख से अधिक रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते साल 2025 में गोवा आए पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है।
Trending Videos


पर्यटकों का कुल आंकड़ा 1,08,02,410
राज्य पर्यटन विभाग ने रविवार को जारी अपने आंकड़ों में बताया कि 2025 में गोवा में 1,02,84,608 घरेलू पर्यटक और 5,17,802 विदेशी पर्यटक आए, जिससे कुल आगमन 1,08,02,410 हो गया। इसमें कहा गया है कि चार्टर उड़ानों के माध्यम से विदेशी पर्यटकों के आगमन ने गोवा के भीतर के पर्यटन में खासकर पारंपरिक सोर्स बाजारों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने रविवार (11 जनवरी) को बताया कि सरकार का ध्यान गुणवत्ता पर्यटन को बढ़ावा देने, बाजारों में विविधता लाने और तटीय राज्य के रीजेनरेटिव टूरिज्म के विजन को आगे बढ़ाने पर है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसकी ग्रोथ से स्थानीय समुदायों, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को लंबे समय तक फायदा हो।

ये भी पढ़ें: PM Post: 'उनके दिमाग में ट्यूबलाइट', असम CM की हिंदू PM वाली टिप्पणी से भड़के ओवैसी; कसा तंज, जानें पूरा मामला

गोवा में पर्यटकों का चढ़ता-उतरता ग्राफ
बता दें कि हमेशा विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहने वाले गोवा ने पिछले कई वर्षों में पर्यटन उद्योग में गिरावट का सामना किया है। आंकड़ों से पता चला कि गोवा में पर्यटकों के आगमन में विकास, रुकावट और रिकवरी के अलग-अलग चरण देखे गए हैं। 2017 में राज्य में 68,95,234 घरेलू पर्यटक और 8,90,459 विदेशी पर्यटक आए, जिससे कुल संख्या 77,85,693 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार 2018 और 2019 में (COVID-19 से पहले) मध्यम वृद्धि जारी रही, जिसमें कुल आगमन क्रमशः 80,15,400 और 80,64,400 तक पहुंच गया। इसमें कहा गया है कि यह ऊपर की ओर रुझान 2023 और 2024 में (COVID-19 के बाद) जारी रहा, जिसमें कुल आगमन क्रमशः 86,28,162 और 1,04,09,196 रहा।

ये भी पढ़ें: Air Pollution: वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट; NCAP पर सवाल

आंकड़ों में जानिए विदेशी मेहमानों की संख्या
इंटरनेशनल मेहमान (विदेशी पर्यटकों) के मामले में 2017 में गोवा में 1,024 चार्टर फ्लाइट्स आईं, जिनमें 2,49,374 विदेशी पर्यटक आए, जो धीरे-धीरे 2019 में घटकर 799 फ्लाइट्स और 2,16,738 पर्यटक रह गए। पर्यटन  विभाग ने बताया कि मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नॉर्थ गोवा के मोपा में) के चालू होने का असर 2023 के डेटा में दिखा, जब मोपा और डाबोलिम दोनों एयरपोर्ट पर चार्टर ऑपरेशन रिकॉर्ड किए गए, जिसमें कुल 356 फ्लाइट्स और 72,795 पर्यटक आए।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed