सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   PM modi to hold pre-Budget meeting with economists and experts

Union Budget 2023: सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी का दर्जा खो सकता है भारत; PM मोदी अर्थशास्त्रियों से करेंगे बैठक

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Mon, 09 Jan 2023 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार

अधिकारी ने आगे बताया कि पीएम मोदी की यह बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। ये बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी, 2023 को संसद में 2023-24 का बजट पेश करने से पहले हो रही है।

PM modi to hold pre-Budget meeting with economists and experts
पीएम मोदी - फोटो : Twitter@bjp4 india
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 जनवरी 2022) को अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ मुलाकात और बैठक करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नीति आयोग कार्यालय में होने वाली इस बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति और चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पर चर्चा की जाएगी।  

loader
Trending Videos


भारत गंवा सकता है ये दर्जा
अधिकारी ने आगे बताया कि इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। ये बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी, 2023 को संसद में 2023-24 का बजट पेश करने से पहले हो रही है। गौरतलब है कि कमजोर मांग से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था के मार्च 2023 को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर सालाना आधार पर घटकर सात प्रतिशत रह सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था का दर्जा गवां सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सांख्यिकी मंत्रालय ने जताया ये अनुमान
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी पहले आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर सात प्रतिशत रहेगी, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 प्रतिशत थी। यह अनुमान सरकार के पहले के आठ से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान से काफी कम है। हालांकि, यह भारतीय रिजर्व बैंक के 6.8 प्रतिशत के अनुमान से ज्यादा है। 

यदि पूर्वानुमान सच होता है, तो भारत की जीडीपी वृद्धि सऊदी अरब के अनुमानित 7.6 प्रतिशत विस्तार से कम होगी। सऊदी अरब की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है। दरअसल, जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी रही, जो सऊदी अरब की 8.7 फीसदी ग्रोथ रेट से कम थी।

प्रधानमंत्री 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक के हुब्बल्लि में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर (एनएलबीसी) आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए 19 जनवरी को कर्नाटक का दौरा कर सकते हैं। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के युवा भाग लेंगे, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

8वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे और 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सिकंदराबाद स्टेशन से 8वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 699 करोड़ रुपये की लागत का शिलान्यास करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed