सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SEBI decided relax IPO norms for large companies and extend period for achieving minimum public shareholding

SEBI: कंपनियों को आईपीओ नियमों में ढील, शेयरधारिता पूरा करने का समय बढ़ा; सेबी की बोर्ड बैठक में कई फैसले

अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में आईपीओ नियमों से जुड़ी नई व्यवस्था को मंजूरी दी गई। इसके मुताबिक, 50,000 करोड़ से एक लाख करोड़ रुपये के पूंजीकरण वाली कंपनियों को आईपीओ में अब आठ फीसदी इक्विटी जारी करनी होगी।

SEBI decided relax IPO norms for large companies and extend period for achieving minimum public shareholding
तुहिन कांत पांडे, सेबी चेयरमैन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाजार नियामक सेबी ने बड़ी कंपनियों के लिए आईपीओ से जुड़े नियमों में ढील देने के साथ न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। इस बदलाव का मकसद बड़ी कंपनियों को छोटे आकार वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ सूचीबद्धता की अनुमति देना और उनमें सार्वजनिक हिस्सेदारी को क्रमिक रूप से बढ़ाना है।

loader
Trending Videos


भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में आईपीओ नियमों से जुड़ी नई व्यवस्था को मंजूरी दी गई। इसके मुताबिक, 50,000 करोड़ से एक लाख करोड़ रुपये के पूंजीकरण वाली कंपनियों को आईपीओ में अब आठ फीसदी इक्विटी जारी करनी होगी। पहले यह सीमा 10 फीसदी थी। साथ ही, न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) के 25 फीसदी लक्ष्य को पाने की अवधि तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: BIS: अगले छह महीने में चांदी की हॉलमार्किंग भी होगी अनिवार्य; प्रमोद तिवारी ने कहा- अभी इसका परीक्षण जारी

एक लाख करोड़ रुपये से अधिक पूंजीकरण वाली कंपनियों के लिए अनिवार्य प्रस्ताव 2.75 फीसदी इक्विटी निर्गम का है। वहीं, पांच लाख करोड़ से अधिक के मूल्यांकन वाली कंपनियों के लिए यह 2.5 फीसदी होगा। इन बड़ी कंपनियों को एमपीएस लक्ष्य पाने के लिए अब 10 साल का समय मिलेगा। इस बदलाव से बड़े आकार वाले आईपीओ को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। बड़े आकार वाले आईपीओ को फायदा मिलने की उम्मीद है। सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा, सूचीबद्ध होने के बाद एमपीएस हासिल करने तक हिस्सेदारी में नियमित कटौती से शेयरों के भाव पर असर पड़ सकता है। इसलिए, एमपीएस की समयसीमा को लंबी अवधि में पूरा करने की अनुमति दी जा रही है।  

एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन में बदलाव
एंकर निवेशकों के शेयर आवंटन ढांचे में भी बदलाव किए गए हैं। अब 250 करोड़ रुपये से अधिक के एंकर हिस्से के लिए निवेशकों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है। कुल एंकर निवेश के लिए आरक्षित हिस्सा अब 40 फीसदी होगा, जिसमें एक-तिहाई हिस्सेदारी घरेलू म्यूचुअल फंड और बाकी जीवन बीमा कंपनियों एवं पेंशन कोष के लिए रहेगी।

  • सेबी चेयरमैन ने कहा, अगर बीमा एवं पेंशन फंड के लिए आरक्षित सात फीसदी हिस्सा नहीं भरा जाता है, तो उसे म्यूचुअल फंड को आवंटित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: GST Rate Cuts: बिस्कुट-साबुन के छोटे पैकेट नहीं होंगे सस्ते, एफएमसीजी कंपनियां सीधे राहत देने में असमर्थ
 

विदेशी निवेशकों के लिए स्वागत-एफआई
सेबी ने विदेशी निवेशकों के लिए अनुपालन को सरल और भारत को अधिक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाने के लिए एकल खिड़की ढांचा ‘स्वागत-एफआई’ पेश करने का निर्णय लिया। यह व्यवस्था कम जोखिम वाले विदेशी निवेशकों के लिए पंजीकरण एवं निवेश प्रक्रिया को आसान बनाएगी। इसके तहत एकीकृत पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध होगी। बार-बार अनुपालन एवं दस्तावेज पेश करने की जरूरत घटेगी।

  • पंजीकरण की वैधता अवधि को भी बढ़ाकर 10 साल किया गया है। निवेशक वैकल्पिक तौर पर एक ही डीमैट खाते में सभी प्रकार के निवेश रख सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed