The Bonus Market Update: नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में सुस्ती, तंबाकू शेयरों में गिरावट का असर
The Bonus Market Update: नए साल 2026 के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की सपाट शुरुआत। तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की अधिसूचना से ITC और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावट। सेंसेक्स और निफ्टी के उतार-चढ़ाव, दिग्गज शेयरों के प्रदर्शन और FII-DII डेटा के विश्लेषण के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार ने वर्ष 2026 के पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत काफी हद तक सपाट नोट पर की। शुरुआती उत्साह के बावजूद, तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) की सरकारी अधिसूचना के चलते आईटीसी सहित सिगरेट निर्माताओं के शेयरों में हुई भारी बिकवाली और विदेशी निवेशकों की निकासी ने बाजार की बढ़त पर लगाम लगा दी।
बाजार का हाल: मामूली उतार-चढ़ाव के बीच बंद हुए सूचकांक
गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 32 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 85,188.60 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स में 350 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया, जहां इसने 85,451.70 का उच्च स्तर और 85,101.52 का निचला स्तर छुआ। वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 16.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 के स्तर पर स्थिर हुआ। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक बाजारों के बंद होने और घरेलू नीतिगत बदलावों के कारण बाजार में स्पष्ट दिशा का अभाव दिखा।
तंबाकू शेयरों में कोहराम: क्यों टूटे आईटीसी और ग्राडफ्रे फिलिप्स?
बाजार में आज की सबसे बड़ी हलचल तंबाकू और सिगरेट क्षेत्र में देखने को मिली। केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी 2026 से तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पान मसाला पर 'हेल्थ सेस' लगाने की अधिसूचना जारी करने के बाद निवेशकों ने इन शेयरों से दूरी बना ली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में ITC सबसे अधिक 9.69 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में 17.09 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक भी दबाव में रहे।
चढ़ने वाले शेयर और संस्थागत निवेश
गिरावट के माहौल के बीच बिजली और बुनियादी ढांचा (Infrastructure) क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार को सहारा दिया। एनटीपीसी (एनटीपीसी), इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और पावर ग्रिड प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे।
वैश्विक संकेत और पिछला प्रदर्शन
नववर्ष के अवकाश के कारण गुरुवार को अधिकांश एशियाई और यूरोपीय बाजार बंद रहे। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई थी, जिसका असर शुरुआती सत्र में भारतीय बाजार पर भी दिखा। उल्लेखनीय है कि पिछला साल (2025) भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा था। पूरे 2025 में सेंसेक्स ने 7,081.59 अंक (9%) और निफ्टी ने 2,484.8 अंक (10.50%) की प्रभावशाली बढ़त दर्ज की थी। बुधवार को भी बाजार ने करीब 0.7 प्रतिशत की तेजी दिखाई थी, लेकिन साल के पहले दिन तंबाकू क्षेत्र पर नई टैक्स व्यवस्था की घोषणा ने सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अब निवेशकों की नजरें आगामी बजट और तीसरी तिमाही (Q3) के कॉर्पोरेट नतीजों पर टिकी होंगी। 1 फरवरी से लागू होने वाले नए टैक्स प्रावधानों के कारण एफएमसीजी सेक्टर में अल्पकालिक अस्थिरता बनी रह सकती है।