{"_id":"67231bf316a19a5680089ff4","slug":"stock-share-market-news-today-bse-sensex-nifty50-opened-in-red-mark-2024-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Stock Market News: दिवाली के दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Stock Market News: दिवाली के दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 31 Oct 2024 11:36 AM IST
सार
शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार दबाव में है और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते फिलहाल अस्थिर बना रहेगा। हालांकि अगले कुछ दिनों में निचले स्तर से मिले समर्थन के बाद शेयर बाजार में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
शेयर मार्केट
- फोटो : Agency
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,834 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 24,323 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार दबाव में है और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते फिलहाल अस्थिर बना रहेगा। हालांकि अगले कुछ दिनों में निचले स्तर से मिले समर्थन के बाद शेयर बाजार में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ने पांच प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। इसके साथ ही लार्सन एंड टुब्रो का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,395 करोड़ रुपये रहा। सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
अमेरिकी बाजार के असर से एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट
दिवाली 2024 की मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को होगी। आज शेयर बाजार सामान्य रूप से काम कर रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। एशियाई बाजारों में भी अमेरिकी बाजार के असर के चलते गिरावट का दौर जारी है। तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, इंडिया मार्ट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मार्केट पोजीशन के पार चले जाने के चलते इनकी ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है।
रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में 1 पैसा बढ़कर 84.07 पर कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर तथा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से बाजार पर असर पड़ा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि महीने के आखिर में डॉलर की डिमांड में अच्छी तेजी के कारण रुपया सीमित दायरे में रहा।
Trending Videos
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ने पांच प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। इसके साथ ही लार्सन एंड टुब्रो का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,395 करोड़ रुपये रहा। सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी बाजार के असर से एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट
दिवाली 2024 की मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को होगी। आज शेयर बाजार सामान्य रूप से काम कर रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। एशियाई बाजारों में भी अमेरिकी बाजार के असर के चलते गिरावट का दौर जारी है। तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, इंडिया मार्ट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मार्केट पोजीशन के पार चले जाने के चलते इनकी ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है।
रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में 1 पैसा बढ़कर 84.07 पर कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर तथा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से बाजार पर असर पड़ा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि महीने के आखिर में डॉलर की डिमांड में अच्छी तेजी के कारण रुपया सीमित दायरे में रहा।