सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   stock share market news today bse sensex nifty50 opened in red mark

Stock Market News: दिवाली के दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 31 Oct 2024 11:36 AM IST
सार

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार दबाव में है और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते फिलहाल अस्थिर बना रहेगा। हालांकि अगले कुछ दिनों में निचले स्तर से मिले समर्थन के बाद शेयर बाजार में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।  

विज्ञापन
stock share market news today bse sensex nifty50 opened in red mark
शेयर मार्केट - फोटो : Agency
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,834 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 24,323 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार दबाव में है और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते फिलहाल अस्थिर बना रहेगा। हालांकि अगले कुछ दिनों में निचले स्तर से मिले समर्थन के बाद शेयर बाजार में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।  
Trending Videos


इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ने पांच प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। इसके साथ ही लार्सन एंड टुब्रो का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,395 करोड़ रुपये रहा। सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिकी बाजार के असर से एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट
दिवाली 2024 की मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को होगी। आज शेयर बाजार सामान्य रूप से काम कर रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। एशियाई बाजारों में भी अमेरिकी बाजार के असर के चलते गिरावट का दौर जारी है। तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, इंडिया मार्ट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मार्केट पोजीशन के पार चले जाने के चलते इनकी ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है। 

रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में 1 पैसा बढ़कर 84.07 पर कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर तथा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से बाजार पर असर पड़ा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि महीने के आखिर में डॉलर की डिमांड में अच्छी तेजी के कारण रुपया सीमित दायरे में रहा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed