सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   supreme court SEBI Sahara 5000 crore distribution Justice Suryakant and Justice Bagchi Bench order hind news

Supreme Court: सेबी-सहारा खाते से जमाकर्ताओं को 5,000 करोड़ जारी करने का आदेश, 2026 तक बढ़ाई गई वितरण का समय

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Sat, 13 Sep 2025 02:56 AM IST
विज्ञापन
सार

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में सेबी और सहारा के खाते से जमाकर्ताओं को 5000 करोड़ जारी करने का आदेश पारित किया। दो जजों की खंडपीठ ने इस आदेश के माध्यम से राशि के वितरण की समय सीमा 31 दिसंबर, 2026 तक बढ़ा दी। जानिए क्या है पूरा मामला

supreme court SEBI Sahara 5000 crore distribution Justice Suryakant and Justice Bagchi Bench order hind news
सुप्रीम कोर्ट (फाइल) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अनुरोध पर सहारा समूह की ओर से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में जमा धनराशि में से 5000 करोड़ रुपये के नए वितरण की अनुमति दे दी ताकि सहारा समूह सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं का बकाया चुकाया जा सके।

loader
Trending Videos


सरकार की अपील पर समय सीमा 31 दिसंबर, 2026 तक बढ़ाई
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश पारित किया। पीठ ने मार्च 2023 के आदेश और शुक्रवार के आदेश के जरिए निवेशकों के लिए जारी की गई राशि के वितरण की समयसीमा 31 दिसंबर, 2026 तक बढ़ा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


SEBI के वकील ने सोमवार तक समय मांगा, अदालत ने ठुकराई अपील
बाद में सेबी की ओर से एक वकील पेश हुए और उन्होंने निर्देश प्राप्त करने के लिए सोमवार तक का समय मांगा। वकील ने अनुरोध किया कि आदेश को सोमवार तक स्थगित रखा जाए, लेकिन पीठ इससे सहमत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- एक दशक में ईडी के 4,500 से अधिक छापे: 9,500 करोड़ की नकदी बरामद, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में कार्रवाई

सहारा-सेबी रिफंड खाते में 24 हजार करोड़ से अधिक राशि
आदेश पारित करते हुए पीठ ने पाया कि मार्च, 2023 के आदेश में न्यायालय की एक समन्वय पीठ ने भी 5000 करोड़ रुपये की राशि जारी करने का निर्देश दिया था क्योंकि सहारा-सेबी रिफंड खाते में कुल 24,979.67 करोड़ रुपये पड़े हैं।

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार: ठगों की चाल, मुनाफे का जाल; झांसे से बचें, सिर्फ सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार पर भरोसा करें

5000 करोड़ रुपये की नई राशि हस्तांतरण पूर्व न्यायाधीश जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी की देखरेख में
उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि सेबी-सहारा रिफंड खाते से 5000 करोड़ रुपये की नई राशि सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार को हस्तांतरित की जाए। जिसके बाद रकम को वितरित किया जाएगा। यह हस्तांतरण सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी की देखरेख में और न्यायालय के मार्च, 2023 के आदेश में उल्लिखित तरीके से एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed