Startups: तेलंगाना सरकार बनाएगी ₹1000 करोड़ का स्टार्टअप फंड, हैदराबाद को यूनिकॉर्न हब बनाने की तैयारी
Startups: तेलंगाना सरकार बनाएगी ₹1000 करोड़ का स्टार्टअप फंड, हैदराबाद को यूनिकॉर्न हब बनाने की तैयारी Telangana government to create ₹1,000 crore startup fund, aims to make Hyderabad a unicorn hub
विस्तार
तेलंगाना सरकार स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड स्थापति कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वे गूगल फॉर स्टार्टअप्स हब की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे, जो तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें: Amazon: अमेजन करेगा भारत में ₹3.14 लाख करोड़ का निवेश, 2030 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करने का दावा
हैदराबाद-आधारित स्टार्टअप्स के लिए रेड्डी का लक्ष्य
रेड्डी ने दावा किया कि आने वाले वर्षों में कम से कम 100 हैदराबाद-आधारित स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न स्तर, यानी कम से कम 1,000 करोड़ रुपये मूल्यांकन, तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सुझाव है कि आपको हैदराबाद, तेलंगाना से एक और गूगल बनना होगा या कम से कम एक अरब अमेरिकी डॉलर की कंपनी बनना होगा।
रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो दिनों के दौरान तेलंगाना राइजिंग 2047 ग्लोबल समिट का आयोजन किया, जहां उसने 2034 तक एक ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया।
गूगल, एप्पल, अमेजन और अन्य जैसी तकनीकी दिग्गजों के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ये कंपनियां 15 से 20 साल पहले स्टार्टअप थीं। ऐसी कंपनियां स्टार्टअप के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 25 वर्षों में हैदराबाद में सॉफ्टवेयर, फार्मा और लाइफ साइंसेज क्षेत्रों में कई स्टार्टअप बड़ी कंपनियां बन गईं।