सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   There is a need to strengthen the supply chain for a self-reliant India, said Union Minister Piyush Goyal

Piyush Goyal: 'आत्मनिर्भर भारत के लिए सप्लाई चेन मजबूत करने की जरूरत', बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 22 Oct 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार

पीयूष गोयल ने कहा कि हम प्रत्येक आपूर्ति शृंखला को क्षेत्रवार देख रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमारी कमजोरियां कहां हैं। हमें कहां क्षमता विस्तार की जरूरत है, और हम अपनी आपूर्ति शृंखलाओं में लचीलापन लाने के लिए अतिरिक्त खर्च करने को तैयार हैं।

There is a need to strengthen the supply chain for a self-reliant India, said Union Minister Piyush Goyal
पीयूष गोयल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार सभी सेक्टर में सप्लाई चेन की समस्याओं को दूर कर मजबूती लाने के लिए काम कर रही है, भले ही इसके लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़े।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Gold Reserves: सितंबर तक रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार 880 मीट्रिक टन के पार पहुंचा, कुल मूल्य 95 अरब डॉलर

विज्ञापन
विज्ञापन

आत्मनिर्भर भारत पहल की शुरुआत

यूएनसीटीएडी के 'लचीली, सतत और समावेशी आपूर्ति श्रृंखलाओं और व्यापार रसद की ओर' विषय पर मंत्रीस्तरीय राउंडटेबल को संबोधित करते हुए गोयल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत पहल शुरू की गई है। इसका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना और व्यापारिक लॉजिस्टिक्स को अधिक सक्षम बनाना है।

बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान

सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना और देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति जैसी पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत ने एक ट्रिलियन डॉलर का राष्ट्रीय मास्टर प्लान शुरू किया है।

घरेलू बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 130 अरब डॉलर का खर्च 

उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं घरेलू बुनियादी ढांचे के विस्तार पर हर साल लगभग 130 अरब डॉलर खर्च करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में, पिछले 10 वर्षों में, भारत ने अपनी बंदरगाह क्षमता को लगभग दोगुना कर दिया है, हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़ाकर 158 कर दी है और अगले सात और आठ वर्षों में, "हम हवाई अड्डों की संख्या 225 तक बढ़ा देंगे।

उन्होंने कहा कि इन उपायों से देश में रोजगार सृजन और क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी हमें किसी भी भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादन या आपूर्ति का संकेन्द्रण मिला, हमने वहां आत्मनिर्भरता की ओर ध्यान दिया। स्पष्ट रूप से, लाल सागर में जो कुछ हो रहा है या इन स्वास्थ्य महामारियों के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हमने महसूस किया कि आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण है।

अंतर्देशीय जलमार्गों में भारत निवेश कर रहा 

इस्राइल-हमास संघर्ष ने एक प्रमुख समुद्री मार्ग, लाल सागर  के माध्यम से व्यापारिक माल के सुचारू परिवहन को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि भारत रेल, सड़क और अंतर्देशीय जलमार्गों का एक विशाल नेटवर्क बनाने में भी निवेश कर रहा है। गोयल ने कहा कि इसका उद्देश्य स्थानीय उद्योग और आत्मनिर्भर विनिर्माण प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।

मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी 

उन्होंने आगे कहा कि भारत अमेरिका, यूरोपीय संघ, चिली, पेरू, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया, ईएफटीए ब्लॉक, संयुक्त अरब अमीरात और मॉरीशस के साथ पहले ही समझौते लागू कर दिए हैं।



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed