सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   WEF 2026 Davos Adani Group Maharashtra Investment Proposal Business News in Hindi

Adani: दावोस में अदाणी समूह का बड़ा दांव; महाराष्ट्र में 66 अरब डॉलर के निवेश का प्रस्ताव, जानिए सबकुछ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 21 Jan 2026 08:53 PM IST
विज्ञापन
सार

अदाणी ग्रुप ने WEF दावोस में महाराष्ट्र के लिए 66 अरब डॉलर (6 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है। एविएशन, क्लीन एनर्जी और धारावी पुनर्विकास जैसे प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार। नवी मुंबई एयरपोर्ट 2025 से होगा शुरू। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

WEF 2026 Davos Adani Group Maharashtra Investment Proposal Business News in Hindi
दावोस में महाराष्ट्र सीएम के साथ अदाणी समूह के अधिकारी। - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित 56वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में अदाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र के लिए 66 अरब डॉलर (लगभग 6 लाख करोड़ रुपये) के भारी-भरकम निवेश का प्रस्ताव पेश किया है। वैश्विक मंच पर किसी भारतीय राज्य के लिए यह सबसे बड़े निवेश प्रस्तावों में से एक है, जिसे महाराष्ट्र सरकार के साथ कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया है।

Trending Videos


विकास के प्रमुख क्षेत्रों में निवेश
यह प्रस्तावित निवेश महाराष्ट्र के एविएशन, क्लीन एनर्जी, सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल प्लेटफॉर्म और आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाएगा। अगले दस वर्षों में चरणबद्ध तरीके से होने वाले इस निवेश का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र को भारत की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था और विश्व की प्रमुख क्षेत्रीय शक्तियों में शामिल करना है। यह योजनाएं एक एकीकृत अवसंरचना मॉडल पर आधारित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोजगार और विकास को मिलेगी गति
दावोस में मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य दीर्घकालिक निवेशकों का स्वागत करता है जो राज्य की विकास प्राथमिकताओं के साथ कदम मिलाकर चलना चाहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि निरंतर निवेश से रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं, कौशल विकास को बढ़ावा मिलता है और राज्य में विकास की गति बनी रहती है।

क्या है अदाणी समूह का नजरिया?
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (एईएल) के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा कि महाराष्ट्र में अदाणी ग्रुप का निवेश दीर्घकालिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर किया गया है। अगले 7-10 वर्षों में आर्थिक विकास, ऊर्जा परिवर्तन और डिजिटल विस्तार को बढ़ावा देने वाले भविष्य के लिए तैयार अवसंरचना प्लेटफार्मों के निर्माण पर यह निवेश केंद्रित है।

शहरी विकास और नई ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर
महाराष्ट्र की इस महत्वाकांक्षी योजना में शहरी परिवर्तन और नई पीढ़ी के बुनियादी ढांचे को विशेष महत्व दिया गया है। इसमें भारत की सबसे बड़ी शहरी नवीनीकरण परियोजनाओं में से एक, धारावी पुनर्विकास परियोजना शामिल है। साथ ही, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) के संचालन से नवी मुंबई एक नए विकास केंद्र के रूप में उभरेगा। इसके अतिरिक्त, 3,000 मेगावाट क्षमता वाले ग्रीन इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क, 8,700 मेगावाट की पम्प्ड स्टोरेज हाइड्रो पावर परियोजनाएं, कोल गैसीफिकेशन पहल और सेमीकंडक्टर व डिस्प्ले फैब्रिकेशन सुविधाएं भी प्रस्तावित हैं। यह कुल 66 अरब डॉलर का निवेश पोर्टफोलियो महाराष्ट्र को अदाणी ग्रुप के अगले विकास चरण के केंद्र में स्थापित करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed