सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   WEF Survey Indian Economy Global Economic Slowdown GDP Growth South Asia Growth AI Investment in Hindi

WEF: वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत बना दुनिया का 'ग्रोथ इंजन', सर्वे में दक्षिण एशिया पर की गई यह टिप्पणी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 16 Jan 2026 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

WEF: विश्व आर्थिक मंच (WEF) के ताजा सर्वे के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारत दक्षिण एशिया के लिए विकास के 'एंकर' के रूप में उभरा है। 8.2% की जीडीपी वृद्धि और एआई (AI) में बढ़ते निवेश के साथ भारत दुनिया का सबसे चमकता ग्रोथ स्पॉट बना हुआ है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

WEF Survey Indian Economy Global Economic Slowdown GDP Growth South Asia Growth AI Investment in Hindi
विश्व आर्थिक मंच - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व आर्थिक मंच यानी डब्ल्यूईएफ की हालिया 'चीफ इकोनॉमिस्ट आउटलुक' सर्वे ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक मिश्रित तस्वीर पेश की है। इसके अनुसार, जहां एक ओर दुनिया के अधिकांश अर्थशास्त्री इस वर्ष वैश्विक आर्थिक स्थितियों के कमजोर होने की आशंका जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, भारत के नेतृत्व में दक्षिण एशिया दुनिया के सबसे उज्ज्वल विकास केंद्र के रूप में उभरा है।

Trending Videos


दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक से पहले जारी इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में आर्थिक ताने-बाने को नए सिरे से गढ़ने की कोशिश हो रही है। बढ़ता कर्ज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का तेजी से प्रसार वैश्विक परिदृश्य को प्रभावित कर रहे हैं। हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की दृढ़ता इसे अन्य उभरते क्षेत्रों से अलग खड़ा करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सर्वे में शामिल अर्थशास्त्रियों का क्या मत?
सर्वे में शामिल लगभग 53 प्रतिशत मुख्य अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आने वाले वर्ष में वैश्विक आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। इसके विपरीत, दक्षिण एशिया के लिए दृष्टिकोण काफी सकारात्मक है। सर्वे के प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं-

  • दक्षिण एशिया की मजबूती: दो-तिहाई अर्थशास्त्रियों ने इस क्षेत्र में 'मजबूत' (60%) या 'बेहद मजबूत' (6%) विकास की उम्मीद जताई है। यह पिछले साल सितंबर के 31 प्रतिशत के अनुमान से दोगुनी वृद्धि है।
  • क्षेत्रीय तुलना: पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 45% अर्थशास्त्रियों ने मजबूत विकास का अनुमान लगाया है, जबकि अमेरिका के लिए केवल 11% ने ही मजबूत विकास की बात कही है। यूरोप की स्थिति सबसे कमजोर है, जहां 53% अर्थशास्त्री 'सुस्त विकास' की आशंका देख रहे हैं।

भारत की 'गोल्डिलॉक्स' इकोनॉमी पर रिपोर्ट में क्या टिप्पणी?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत व्यापारिक बाधाओं के बावजूद दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हालिया आकलन ने इसे एक 'गोल्डिलॉक्स' अर्थव्यवस्था (न अधिक गर्म, न अधिक ठंडी) करार दिया है। सितंबर तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर साल-दर-साल 8.2 प्रतिशत रही, जो लगभग शून्य मुद्रास्फीति के साथ एक दुर्लभ संतुलन पेश करती है।

भारत में रोजगार प्रतिबंधों को कम करने जैसे निरंतर सुधार और अमेरिकी तकनीकी फर्मों द्वारा निवेश में बढ़ोतरी ने देश की आर्थिक स्थिति को और मजबूती दी है। दक्षिण एशिया में मुद्रास्फीति की उम्मीदें भी कम हुई हैं और 85 प्रतिशत विशेषज्ञों का मानना है कि राजकोषीय नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

एआई के बारे में रिपोर्ट में क्या कहा गया?
विश्व आर्थिक मंच ने 2026 के लिए तीन प्रमुख रुझानों की पहचान की है। ये हैं- एआई निवेश में उछाल, कर्ज का बढ़ता स्तर और व्यापारिक पुनर्गठन। इसके फायदों के बारे में जानें-

  • उत्पादकता में लाभ: आईटी और वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और खुदरा क्षेत्र एआई अपनाने में सबसे आगे रहेंगे। लगभग 36% उत्तरदाताओं को उम्मीद है कि एआई निवेश अगले दो वर्षों में विकास पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
  • रोजगार पर प्रभाव: अल्पकालिक रूप से, दो-तिहाई विशेषज्ञों को अगले दो वर्षों में मामूली नौकरी के नुकसान की आशंका है। हालांकि, दीर्घकालिक (10 वर्ष) परिप्रेक्ष्य में राय बंटी हुई है; जहां 57% शुद्ध हानि देख रहे हैं, वहीं 32% का मानना है कि नए व्यवसायों के उभरने से लाभ होगा।

सर्वे में क्रिप्टोकरेंसी के बारे में क्या कहा गया?
सर्वेक्षण में क्रिप्टोकरेंसी के लिए भविष्य धुंधला बताया गया है, जहां 62% विशेषज्ञों ने और गिरावट का अनुमान लगाया है। वहीं, 54% अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। डब्ल्यूईएफ की प्रबंध निदेशक सादिया जाहिदी के अनुसार, सरकारों और कंपनियों को इस अनिश्चित माहौल में सतर्कता और चपलता के साथ काम करना होगा। भारत जिस तरह से व्यापारिक चुनौतियों और तकनीकी बदलावों के बीच अपनी विकास दर को बरकरार रखे हुए है, वह इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक सुरक्षित 'एंकर' के रूप में स्थापित करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed