सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Good news for MSME exporters, incentive schemes will also be available on exports from post offices

Export In Postal Mode: एमएसएमई निर्यातकों के लिए खुशखबरी, पोस्ट ऑफिस से निर्यात पर भी मिलेंगी इंसेंटिव स्कीमें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 16 Jan 2026 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

CBIC ने 15 जनवरी 2026 से डाक के जरिए होने वाले निर्यात पर ड्यूटी ड्रॉबैक, आरओडीटीईपी और आरओएससीटीएल योजनाओं का लाभ देने का फैसला किया है। इससे खासकर एमएसएमई निर्यातकों और छोटे शहरों के कारोबारियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

Good news for MSME exporters, incentive schemes will also be available on exports from post offices
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने डाक के जरिए भेजे जाने वाले माल पर निर्यात प्रोत्साहन योजना लागू करने का फैसला किया। CBIC के अनुसार, 15 जनवरी 2026 से ड्यूटी ड्रॉबैक, निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (आरओडीटीईपी) और राज्य और केंद्रीय करों और लेवी की छूट (आरओएससीटीएल) योजनाओं  के तहत मिलने वाले निर्यात लाभ अब इलेक्ट्रॉनिक रूप से पोस्टल माध्यम से किए गए निर्यातों पर भी उपलब्ध होंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कदम खासतौर पर एमएसएमई निर्यातकों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मददगार होगा और पोस्टल एक्सपोर्ट्स को बड़ा प्रोत्साहन देगा।

Trending Videos
  • ईवाई इंडिया के टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने इस फैसले को एमएसएमई के लिए बड़ी राहत बताते हुए कहा कि पोस्टल रूट पर आरओडीटीईपी और आरओएससीटीएल लाभ देने से दूरदराज क्षेत्रों में मौजूद छोटे निर्यातकों के लिए लंबे समय से चली आ रही अनुपालन संबंधी बाधाएं खत्म होंगी।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • उन्होंने कहा कि यह सुधार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है और पोस्ट ऑफिस को वैश्विक व्यापार का एक अहम माध्यम बना सकता है।
  • वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पोस्टल चैनल से निर्यात करने वाले कारोबारियों को समान अवसर देना और सीमा पार ई-कॉमर्स के लिए एक समावेशी और अनुकूल इकोसिस्टम तैयार करना है।

ये भी पढ़ें: Startup Day: 'भारत की स्टार्टअप क्रांति भविष्य का आधार', जानिए पीएम मोदी ने नेशनल स्टार्टअप डे पर क्या कहा

किस विनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई?

इन लाभों को लागू करने के लिए सीबीआईसी ने डार्क निर्यात (इलेक्ट्रॉनिक घोषणा और प्रसंस्करण) विनियम, 2022 में संशोधन को मंजूरी दी है। इसके तहत डाक के जरिए निर्यात करने वाले व्यापारी अब इन योजनाओं के तहत लाभ का दावा कर सकेंगे।

बता दें कि भारत में वर्तमान में 28 विदेशी डाकघर (FPO) अधिसूचित हैं। सीबीआईसी ने पोस्टल और कूरियर माध्यम से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें सितंबर 2024 से डाक निर्यात पर आईजीएसटी रिफंड का ऑटोमेशन भी शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed