सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Infosys shares surge over 5 pc, find out the reason Q3 results

Infosys shares: इंफोसिस के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक का उछाल, जानिए क्या है इसका कारण

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 16 Jan 2026 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ा दिया, जिससे उसके शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। यह शेयर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला शेयर था।

Infosys shares surge over 5 pc, find out the reason Q3 results
इंफोसिस - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के शेयरों में शुक्रवार सुबह के कारोबार में 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल आया। इसके पीछे का कारण है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ा दिया है।

Trending Videos

बीएसई और एनएसई पर इंफोसिस के शेयरों का कैसा रहा हाल?

  • बीएसई पर शेयर में 5.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1,683.45 रुपये पर पहुंच गया।
  • एनएसई पर शेयर 5.24 प्रतिशत बढ़कर 1,683.70 रुपये पर पहुंच गया।
  • यह शेयर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला शेयर था।
  • सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 635.48 अंक बढ़कर 84,018.19 पर कारोबार कर रहा था।
  • वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 177.50 अंक बढ़कर 25,843.10 पर कारोबार कर रहा था।


ये भी पढ़ें: ई-कॉमर्स दिग्गजों पर CCPA का डंडा:  अमेजन, फ्लिपकार्ट और मेटा पर लगा जुर्माना, जानिए क्यों की गई कार्रवाई

विज्ञापन
विज्ञापन

तीसरी तिमाही में राजस्व में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि

  • बंगलूरू स्थित इस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाले राजस्व में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 41,764 करोड़ रुपये से बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गया।
  • कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को स्थिर मुद्रा में 2-3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3-3.5 प्रतिशत कर दिया है।
  • इंफोसिस ने बुधवार को वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 2.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो कि 6,654 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट मुख्य रूप से नए श्रम संहिता के कार्यान्वयन से हुए 1,289 करोड़ रुपये के एकमुश्त असाधारण नुकसान के कारण हुई।
  • कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,806 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (कंपनी के मालिकों को देय) दर्ज किया था।

एआई से इंफोसिस को कैसे हुआ लाभ?

इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने एआई के क्षेत्र में अग्रणी बनने की कंपनी की संभावनाओं पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि इंफोसिस के ग्राहकों के बीच एआई को अपनाने में एक मजबूत गति देखी जा रही है।

उन्होंने कंपनी की अर्निंग्स कॉल के दौरान कहा कि आज हम अपने 200 सबसे बड़े ग्राहकों में से 90 प्रतिशत के साथ मिलकर एआई के माध्यम से मूल्यवर्धन करने पर काम कर रहे हैं। वर्तमान में हम 4,600 एआई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। हमारी टीमों ने एआई का उपयोग करके 28 मिलियन से अधिक कोड लिखे हैं। हमने 500 से अधिक एजेंट बनाए हैं और हम अपनी फॉरवर्ड-डिप्लॉयड इंजीनियर टीम का विस्तार कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed