सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Yes Bank DHFL Scam Avinash Bhosale allegedly received kickbacks to facilitate loans from DHFL says CBI

Yes Bank Scam: यस बैंक-डीएचएफएल धोखाधड़ी मामला, सीबीआई ने कहा- भोसले को कथित तौर पर बड़ी रकम मिली

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Thu, 02 Jun 2022 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार

अविनाश भोसले को यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के कपिल वधावन से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि भोसले से मुंबई में पूछताछ की गई है और फिर उन्हें मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था।

Yes Bank DHFL Scam Avinash Bhosale allegedly received kickbacks to facilitate loans from DHFL says CBI
yes bank - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यस बैंक-डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने पुणे के ऑटो चालक से रियल एस्टेट कारोबारी बने अविनाश भोसले की भूमिका को जांच के दायरे में ला दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि डीएचएफएल से ऋण की सुविधा के लिए एक अन्य रियल एस्टेट डेवलपर से भोसले को 360 करोड़ रुपये मिले। 

loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए रेडियस डेवलपर्स के संजय छाबरिया द्वारा बनाई गई एबीआईएल के अध्यक्ष अविनाश भोसले की कंपनियों को 68.8 करोड़ रुपये और 292 करोड़ रुपये से अधिक के दो भुगतानों का पता लगाया था। हालांकि, इन आरोपों पर एबीआईएल समूह की ओर से कोई से टिप्पणी नहीं आई है। जांच में पाया गया कि यह भुगतान परामर्श शुल्क और ऋण के रूप में दिखाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि एबीआईएल समूह के अध्यक्ष अविनाश भोसले को पूछताछ के लिए सीबीआई दिल्ली लेकर आई है। भोसले को यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के कपिल वधावन से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि भोसले से मुंबई में पूछताछ की गई है और फिर उन्हें मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी लाया गया। बता दें कि एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यस बैंक और डीएचएफएल घोटाले के तार महाराष्ट्र के दूसरे बड़े बिल्डरों से तो नहीं जुड़े हैं। एजेंसी ने इस मामले में 30 अप्रैल को राज्य के कुछ बड़े बिल्डरों के परिसरों की तलाशी ली थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed