{"_id":"59a783614f1c1b54738b487c","slug":"cess-will-increase-the-cost-of-creta-honda-city-and-ciaz-can-put-sales-during-festive-season","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेस बढ़ने से क्रेटा, होंडा सिटी, सियाज जैसी गाड़ियां हो जाएंगी महंगी, फेस्टिव सीजन में पड़ेगा असर","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
सेस बढ़ने से क्रेटा, होंडा सिटी, सियाज जैसी गाड़ियां हो जाएंगी महंगी, फेस्टिव सीजन में पड़ेगा असर
amarujala.com- Written by: अनंत पालीवाल
Updated Thu, 31 Aug 2017 09:07 AM IST
विज्ञापन

Honda City
विज्ञापन
अगले महीने के आखिर में शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की सेल्स पर काफी असर पड़ने वाला है। खासतौर से 10 लाख से ऊपर की अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको अपने बजट को काफी बढ़ाना होगा।

Trending Videos
पढ़ें- महंगी हो जाएंगी लग्जरी गाड़ियां, वित्त मंत्री ने कहा- 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी हुआ सेस
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को केंद्र सरकार ने लग्जरी गाड़ियों पर सेस बढ़ा दिया है। इसके चलते अब जीएसटी और सेस मिलाकर के आपको 53 फीसदी टैक्स देना होगा। पहले गाड़ियों पर जीएसटी 28 फीसदी और सेस 15 फीसदी था, जो कि कुल मिलाकर के 43 फीसदी होता था। अब यह बढ़कर के 53 फीसदी हो जाएगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि सेस और इससे प्रभावित होने वाली गाड़ियों का सेगमेंट जीएसटी काउंसिल तय करेगा। हालांकि इससे हाई एंड गाड़ियों के अलावा ऐसी गाड़ियों पर भी असर पड़ेगा, जो पहले आम आदमी की पहुंच में था।
इन गाड़ियों की बिक्री पर पड़ेगा असर
ऑटो इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक सेस बढ़ने से 10 लाख से ऊपर के प्राइस वाली गाड़ियों की सेल्स पर असर पड़ेगा। इनमें होंडा सिटी, क्रेटा और सियाज जैसी गाड़ियों का प्राइस भी काफी बढ़ जाएगा। हालांकि BMW, ऑडी, लैंड रोवर, मर्सिडिज बेंज जैसी गाड़ी खरीदना भी लोगों के लिए काफी दिक्कत भरा हो जाएगा।
इतनी बढ़ जाएगी कीमत
मान लिजिए, आप 10 लाख के बेस प्राइस वाली गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो अभी आपको टैक्स और सेस के तौर पर 43 फीसदी पैसा देना होता है। इस हिसाब से आपको गाड़ी 14.30 लाख की पड़ रही है। अब 53 फीसदी टैक्स और सेस लगने के बाद ये ही गाड़ी 15.30 लाख रुपये की पड़ेगी। जैसे-जैसे आप बेस प्राइस बढ़ाते जाएंगे, वैसे-वैसे गाड़ी की कीमत में टैक्स बढ़ जाएगा। 20 लाख के बेस प्राइस वाली गाड़ी आपको टैक्स लगने के बाद 30 लाख 30 हजार की पड़ेगी।