सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Cryptocurrency ›   CoinDCX took action after cyber theft of Rs 378 crore, announced 25 percent reward for finding the thieves

Crypto: CoinDCX ने 378 करोड़ की साइबर चोरी के बाद उठाया कदम, चोरों का पता लगाने पर 25 फीसदी इनाम का एलान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 21 Jul 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

CoinDCX से करीब 44.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 378 करोड़ रुपये की डिजिटल संपत्ति चोरी हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने घोषणा कि वह चोरी हुई राशि की रिकवरी और अपराधियों की पहचान में मदद करने वाली जानकारी देने वालों को बरामद राशि का 25 प्रतिशत तक इनाम देगी। 

CoinDCX took action after cyber theft of Rs 378 crore, announced 25 percent reward for finding the thieves
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX ने हाल ही में हुए साइबर हमले के बाद बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा कि वह चोरी हुई राशि की रिकवरी और अपराधियों की पहचान में मदद करने वाली जानकारी देने वालों को बरामद राशि का 25 प्रतिशत तक इनाम देगी। यह घोषणा उस घटना के बाद सामने आई है, जिसमें CoinDCX से करीब 44.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 378 करोड़ रुपये की डिजिटल संपत्ति चोरी हो गई थी। 

loader


ये भी पढ़ें: Supreme Court: उपभोक्ता को सामान और विक्रेता की जानकारी आधिकार मामला, याचिका पर केंद्र व राज्यों को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉइनडीसीएक्स ने वेब3 समुदाय से की सहयोग की अपील 
कॉइनडीसीएक्स का रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम नैतिक हैकर्स, व्हाइट- हैट रिसर्चर्स और पूरे परिस्थितिकी तंत्र के साझेदारों से सहयोग की अपील करता है। इसका उद्देश्य न केवल धन की वसूली करने, बल्कि साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में Web3 समुदाय को एकजुट करना है। वेब3 समुदाय, विकेंद्रीकृत तकनीकों, जैसे कि ब्लॉकचेन, पर आधारित लोगों का एक समूह है जो एक साथ आते हैं और सहयोग करते हैं।

बाउंटी पूल की रिकवरी राशि 1.1 करोड़ डॉलर तक होने की संभावना
CoinDCX ने एक बयान में कहा कि बाउंटी पूल की संभावित राशि पूर्ण रिकवरी की स्थिति में 1.1 करोड़ डॉलर तक हो सकती है। CoinDCX इस मामले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों और ब्लॉकचेन विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि यूजर्स के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी लागू किए जा रहे हैं।

कंपनी ने दिया ग्राहकों को आश्वासन 
कंपनी ने कहा कि यह इनाम पहल साइबर अपराध के खिलाफ सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। CoinDCX ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि अगर उनके पास इस चोरी से जुड़ी कोई ठोस जानकारी है, तो वे तुरंत कंपनी से संपर्क करें।  सह-संस्थापक सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी के ट्रेजरी रिजर्व का उपयोग करके कॉइनडीसीएक्स द्वारा कुल नुकसान को पूरी तरह से अवशोषित किया जा रहा है। इससे किसी भी ग्राहक का धन प्रभावित नहीं हुआ है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Business News और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित Breaking News
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed