सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Cryptocurrency ›   Crypto market touched four trillion dollar mark for the first time, Trump government policies gained momentum

Crypto: क्रिप्टो मार्केट ने पहली बार छुआ चार ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा, ट्रंप सरकार की नीतियों से मिली रफ्तार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 19 Jul 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार

कोइनगेको के जारी आंकड़ों  के अनुसार क्रिप्टो उद्योग लगभग चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़ा पर पहुंच गई है। अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने गुरुवार को अमेरिकी डॉलर से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी टोकन के लिए एक नियामक ढांचा बनाने के लिए विधेयक पारित किया। 

Crypto market touched four trillion dollar mark for the first time, Trump government policies gained momentum
क्रिप्टो सेक्टर ने छुआ चार ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिप्टो सेक्टर का बाजार मूल्य शुक्रवार को लगभग चार ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी डेटा एग्रीगेटर कोइनगेको के जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह आंकड़ा क्रिप्टो सेक्टर के लिए एक मिल का पत्थर है। प्रमुख बाजारों में नियामकीय स्पष्टता, निवेशकों के विश्वास में बढ़ोतरी और संस्थागत निवेश के मजबूत प्रवाह ने इस उद्योग को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है।

loader




ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी एजेंसियों ने नियमों की अनदेखी कर खर्च किए अरबों रुपये, ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका ला रहा क्रिप्टो के लिए नियम 
अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने गुरुवार को अमेरिकी डॉलर से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी टोकन के लिए एक नियामक ढांचा बनाने के लिए विधेयक पारित किया। इस क्रिप्टोकरेंसी को स्टेबलकॉइन के रूप में जाना जाता है।  फिलहाल विधेयक को राष्ट्रपति ट्रंप के पास भेज दिया गया है। इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून बन जाएगा। 

हार्ग्रेव्य लैंसडाउन के इक्विटी रिसर्च प्रमुख डेरेन नाथन ने कहा कि ट्रंप की नीति आने के बाद क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर नजरिया पूरी तरह से बदल गया है, लेकिन इसके बावजूद सांसद अब भी कुछ हद तक सतर्कता बरत रहे हैं।

सांसदों की क्रिप्टो को लेकर दोराय
प्रतिनिधि सभा के सांसदों ने दो अन्य क्रिप्टो विधेयक भी पारित किए और उन्हें सीनेट में विचार करने के लिए भेज दिया गया। एक विधेयक क्रिप्टो के लिए एक नियामक ढांचा तैयार करता है, जबकि दूसरा अमेरिका को केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा जारी करने से प्रतिबंधित करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सतर्कता इस बात का संकेत है कि भले ही सरकारें क्रिप्टो को अपनाने की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन वे इसके जोखिमों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहतीं।

डिजिटल परिसंपत्ति अब केवल निवेश का विक्लप नहीं 
क्रिप्टो का बढ़ता बाजार इस बात पर जोर देता है कि यह उद्योग अपने सट्टा और सीमांत मूल्यों से कितनी ऊंचाई पर आ गया है। यह उपलब्धि इस सेक्टर की तेजी से बढ़ती स्वीकार्यता और विकास को दर्शाती है। परिसंपत्ति प्रबंधकों की बढ़ती रुचि, नए एक्सचेंज-ट्रेडेड उत्पाद की शुरुआत और खुदरा से लेकर कॉर्पोरेट यूजर्स तक की व्यापक भागीदारी ने क्रिप्टो को मुख्यधारा के वित्तीय तंत्र का हिस्सा बना दिया है। डिजिटल परिसंपत्तियां अब केवल निवेश का एक विकल्प नहीं, बल्कि वैश्विक वित्तीय नीतियों और चर्चाओं तेजी से आकार दे रही हैं। 

बिटकॉइन में आई थी 1.8 प्रतिशत की गिरावट
यह क्षेत्र पिछली बार 3.92 ट्रिलियन डॉलर के संयुक्त बाजार मूल्य पर कारोबार कर रहा था, क्योंकि बिटकॉइन, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, वह 1.8% गिर गई थी। दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो टोकन, ईथर, पिछली बार 4.5% बढ़ा था। पिछले तीन महीनों में यह दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है।



बिटकॉइन ने इस हफ्ते छुआ रिकॉर्ड स्तर 
बिटकॉइन ने इस हफ्ते की शुरुआत में 120,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर एक रिकॉर्ड बनाया। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का अनुमान है कि 2025 के अंत तक यह 200,000 डॉलर तक पहुंच सकता है। क्रिप्टो एक्सचेंज के शेयरों में अंतिम बार 1% की वृद्धि हुई। वहीं खुदरा व्यापार मंच, जो क्रिप्टो ट्रेडों का भी समर्थन करता है, उसमें 3% की वृद्धि हुई।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Business News और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित Breaking News
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed