{"_id":"682bf0ad4cdc4f9ff50768b5","slug":"senate-advances-legislation-to-regulate-stablecoins-a-form-of-cryptocurrency-news-in-hindi-2025-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cryptocurrency: अमेरिकी सीनेट से स्टेबलक्वाइन को नियंत्रित करने वाले कानून को मंजूरी, जानें किसे होगा फायदा","category":{"title":"Cryptocurrency","title_hn":"क्रिप्टोकरेंसी","slug":"cryptocurrency"}}
Cryptocurrency: अमेरिकी सीनेट से स्टेबलक्वाइन को नियंत्रित करने वाले कानून को मंजूरी, जानें किसे होगा फायदा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 20 May 2025 08:32 AM IST
विज्ञापन
सार
स्टेबलकॉइन एक तरह की डिजिटल करेंसी होती है, जिसकी कीमत डॉलर या सोने जैसी असली संपत्तियों से जुड़ी होती है। इससे इसकी कीमत स्थिर रहती है, और यह व्यापारिक लेनदेन के लिए ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है। इस कानून का मकसद स्टेबलकॉइन जारी करने वाले कंपनियों के लिए एक सुस्पष्ट और मजबूत नियम बनाना है। अभी तक यह क्षेत्र अलग-अलग राज्य और संघीय कानूनों के हिसाब से चलता था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका की सीनेट ने स्टेबलक्वाइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रित करने वाले कानून को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। सोमवार को हुए इस प्रक्रियात्मक मतदान में 66 सीनेटरों ने पक्ष में और 32 ने विरोध में वोट दिया। दो हफ्ते पहले डेमोक्रेट्स ने इसे रोक दिया था, लेकिन अब कुछ बदलावों के बाद उन्होंने समर्थन दिया।
क्या है स्टेबलक्वाइन और क्यों है जरूरी कानून?
स्टेबलक्वाइन एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी कीमत अमेरिकी डॉलर या सोने जैसी असली संपत्तियों से जुड़ी होती है। इसका मूल्य आमतौर पर 1 डॉलर के बराबर रहता है, जिससे यह अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में स्थिर और व्यापार में उपयोगी होती है। इस उद्योग की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और जोखिमों को देखते हुए, इसे एक सुसंगत केंद्रीय कानून के तहत लाना जरूरी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - एम्फी की रिपोर्ट: म्यूचुअल फंड उद्योग ने छुआ नया शिखर, एयूएम 65.74 लाख करोड़ और SIP निवेश में 45% की छलांग
ट्रंप और क्रिप्टो कारोबार
इस कानून को लेकर विवाद इसलिए भी हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की कई क्रिप्टो परियोजनाओं से सीधा संबंध है। ट्रंप ने हाल ही में एक 'मेम क्वाइन' लॉन्च किया है जिससे 32 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई है। उनकी एक पारिवारिक कंपनी 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' ने भी USD1 नाम से एक स्टेबलक्वाइन शुरू किया है, जिसे अब अरब देशों से बड़ा निवेश मिल रहा है।
डेमोक्रेट्स में मतभेद, लेकिन कुछ शर्तों पर समर्थन
डेमोक्रेट्स की ओर से शुरुआत में कड़ा विरोध था। सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा, 'यह कानून ट्रंप की भ्रष्ट क्रिप्टो गतिविधियों को बढ़ावा देगा।' हालांकि, कानून में कुछ सख्त प्रावधान जैसे—विदेशी कंपनियों पर कड़ी निगरानी, मेटा और गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियों को स्टेबलक्वाइन जारी करने से रोकना, और सांसदों को क्रिप्टो जारी करने से रोकने जैसे नियमों को जोड़ने के बाद कुछ डेमोक्रेट्स ने समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें - Israel: ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा पर बिफरे नेतन्याहू, गाजा में इस्राइली सेना की कार्रवाई का विरोध करने पर भड़के
कानून की अगली स्थिति
अब सीनेट इस बिल पर अंतिम बहस और वोटिंग करेगी, जो इस सप्ताह हो सकती है। अगर यह कानून पारित होता है, तो अमेरिका में स्टेबलक्वाइन उद्योग को एक मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
सीनेटर वार्नर का बयान
सीनेटर मार्क वॉर्नर ने कहा, 'स्टेबलक्वाइन का बाजार अब 250 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। अमेरिका अब और देर नहीं कर सकता। हमें उपभोक्ताओं की सुरक्षा, राष्ट्रीय हित और जिम्मेदार नवाचार के लिए स्पष्ट नियम चाहिए।' यह कानून क्रिप्टो उद्योग और अमेरिकी राजनीति दोनों के लिए बेहद अहम मोड़ साबित हो सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
क्या है स्टेबलक्वाइन और क्यों है जरूरी कानून?
स्टेबलक्वाइन एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी कीमत अमेरिकी डॉलर या सोने जैसी असली संपत्तियों से जुड़ी होती है। इसका मूल्य आमतौर पर 1 डॉलर के बराबर रहता है, जिससे यह अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में स्थिर और व्यापार में उपयोगी होती है। इस उद्योग की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और जोखिमों को देखते हुए, इसे एक सुसंगत केंद्रीय कानून के तहत लाना जरूरी माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - एम्फी की रिपोर्ट: म्यूचुअल फंड उद्योग ने छुआ नया शिखर, एयूएम 65.74 लाख करोड़ और SIP निवेश में 45% की छलांग
ट्रंप और क्रिप्टो कारोबार
इस कानून को लेकर विवाद इसलिए भी हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की कई क्रिप्टो परियोजनाओं से सीधा संबंध है। ट्रंप ने हाल ही में एक 'मेम क्वाइन' लॉन्च किया है जिससे 32 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई है। उनकी एक पारिवारिक कंपनी 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' ने भी USD1 नाम से एक स्टेबलक्वाइन शुरू किया है, जिसे अब अरब देशों से बड़ा निवेश मिल रहा है।
डेमोक्रेट्स में मतभेद, लेकिन कुछ शर्तों पर समर्थन
डेमोक्रेट्स की ओर से शुरुआत में कड़ा विरोध था। सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा, 'यह कानून ट्रंप की भ्रष्ट क्रिप्टो गतिविधियों को बढ़ावा देगा।' हालांकि, कानून में कुछ सख्त प्रावधान जैसे—विदेशी कंपनियों पर कड़ी निगरानी, मेटा और गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियों को स्टेबलक्वाइन जारी करने से रोकना, और सांसदों को क्रिप्टो जारी करने से रोकने जैसे नियमों को जोड़ने के बाद कुछ डेमोक्रेट्स ने समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें - Israel: ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा पर बिफरे नेतन्याहू, गाजा में इस्राइली सेना की कार्रवाई का विरोध करने पर भड़के
कानून की अगली स्थिति
अब सीनेट इस बिल पर अंतिम बहस और वोटिंग करेगी, जो इस सप्ताह हो सकती है। अगर यह कानून पारित होता है, तो अमेरिका में स्टेबलक्वाइन उद्योग को एक मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
सीनेटर वार्नर का बयान
सीनेटर मार्क वॉर्नर ने कहा, 'स्टेबलक्वाइन का बाजार अब 250 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। अमेरिका अब और देर नहीं कर सकता। हमें उपभोक्ताओं की सुरक्षा, राष्ट्रीय हित और जिम्मेदार नवाचार के लिए स्पष्ट नियम चाहिए।' यह कानून क्रिप्टो उद्योग और अमेरिकी राजनीति दोनों के लिए बेहद अहम मोड़ साबित हो सकता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Business News और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित Breaking News।
विज्ञापन
विज्ञापन