{"_id":"686c9c821dc27d8ffb0a04bd","slug":"opening-bell-sensex-declines-121-points-in-early-trade-nifty-dips-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Opening bell: लगातार दूसरे गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 121 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Opening bell: लगातार दूसरे गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 121 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक उछलकर 83,442.50 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.30 अंक बढ़कर 25,461.30 अंक पर आ गया था। आइए जानते हैं आज का हाल...।

सेंसेक्स ओपनिंग बेल
- फोटो : i stock
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 121.55 अंक गिरकर 83,320.95 पर और निफ्टी 37.15 अंक गिरकर 25,424.15 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 121.55 अंक की गिरावट के साथ 83,320.95 अंक पर जबकि 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 37.15 अंक फिसलकर 25,424.15 अंक पर रहा। दोनों बाजारों ने जल्द ही बढ़त हासिल कर ली और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 86.13 अंक की बढ़त के साथ 83,526.55 अंक पर और निफ्टी 19.75 अंक चढ़कर 25,481.05 अंक पर रहा। थोड़ी देर के बाद फिर से बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बाजार में पैसे डाले थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
विज्ञापन

Trending Videos
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 121.55 अंक की गिरावट के साथ 83,320.95 अंक पर जबकि 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 37.15 अंक फिसलकर 25,424.15 अंक पर रहा। दोनों बाजारों ने जल्द ही बढ़त हासिल कर ली और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 86.13 अंक की बढ़त के साथ 83,526.55 अंक पर और निफ्टी 19.75 अंक चढ़कर 25,481.05 अंक पर रहा। थोड़ी देर के बाद फिर से बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाभ में रहे। हालांकि टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बाजार में पैसे डाले थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।