{"_id":"59daf3784f1c1b87698b4bc5","slug":"gst-council-to-give-relief-to-common-man-as-highest-tax-slab-to-reduce-in-major-items","type":"story","status":"publish","title_hn":"GST: आम आदमी को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
GST: आम आदमी को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता
amarujala.com- Presented By: अनंत पालीवाल
Updated Mon, 09 Oct 2017 09:31 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जीएसटी काउंसिल जल्द ही आम आदमी को बड़ी राहत देने जा रही है। इसके तहत रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी जिन वस्तुओं को सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब की दर में रखा गया है उनकी दर को घटाया जाएगा। जनता की तरफ से दोनों वित्त राज्य मंत्रियों को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस बात का फैसला लिया जाएगा। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक गुवाहटी में होगी।

Trending Videos
इन सामानों के स्लैब होंगे कम
जिन सामानों की दर 28 फीसदी से घटाकर के 18 या फिर 12 फीसदी की जाएगी उनमें सीमेंट, बाथरुम फिटिंग, सरिया जैसे कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाले शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों वित्त राज्य मंत्रियों ने कहा कि 28 फीसदी के स्लैब में कई ऐसे सामान शामिल किए गए हैं, जिनका प्रयोग हर व्यक्ति रोजाना करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- छोटे कारोबारियों को टैक्स रिफंड देने पर जीएसटी काउंसिल लेगी फैसला, घटाए जा सकते हैं स्लैब
बिल के बजाए कैश में लेते हैं सामान
कई ग्राहक जीएसटी न देना पड़े इसके लिए दुकानदार खुद ही उनसे कैश में कच्चे बिल पर सामान लेने के लिए कहते हैं, ताकि टैक्स देने से वो बच सकें। इससे लोगों को तो फायदा हो रहा है, लेकिन जीएसटी न मिलने के कारण सरकार को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
रेस्टोरेंट में कम हो सकती है जीएसटी की दरें
केंद्र सरकार ने राज्यों के वित्तमंत्रियों का एक पैनल बनाया है जो रेस्टोरेंट में जीएसटी दरों के स्लैब को कम कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति होटल में खाना खाने जाता है तो उसको रेस्टोरेंट के हिसाब से 12 से लेकर के 28 फीसदी तक जीएसटी देना पड़ रहा है। इनमें 28 फीसदी जीएसटी 5 स्टार होटल के रेस्टोरेंट पर लगता है।