सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Intel in difficult times, preparing to lay off more than 25000 employees; know everything

Intel Layoffs: मुश्किल दौर में इंटेल, 25000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी; जानिए सबकुछ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 25 Jul 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

इंटेल अपनी योजना लागत कम करने और हालिया घाटे से उबरने के लिए 2025 तक 25,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। 2025 के अंत तक कर्मचारियों की संख्या 75,000 तक कम होने की उम्मीद है। इंटेल ने अपनी दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कटौती का आकलन किया।

Intel in difficult times, preparing to lay off more than 25000 employees; know everything
इंटेल करेगी 25,000 कर्मचारियों की छंटनी - फोटो : लिंक्डइन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंटेल कंपनी इस साल अपने कर्मचारियों की संख्या में 25,000 से अधिक की कटौती करने की तैयारी में है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इंटेल लंबे समय से मुश्किल दौर से गुजर रही और यह फैसला कंपनी की वापसी की कोशिशों के तहत लिया जा रहा है। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: India-UK FTA: यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश, एयरबस-रॉल्स रॉयस भेजेंगी पांच अरब डॉलर के विमान-इंजन
विज्ञापन
विज्ञापन


2025 के अंत तक कर्मचारियों की संख्या घटकर 75,000 होने की संभावना
चिप निर्मता कंपनी इंटेल के पास पिछले साल के अंत में 108,900 कर्मचारी थे। कंपनी ने कहा कि अब उसे छंटनी, कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने और अन्य कारणों के चलते 2025 के अंत तक कर्मचारियों की संख्या 75,000 तक कम होने की उम्मीद है। इंटेल ने अप्रैल 2025 मे लागत में कटौती की जरूरत का संकेत दिया था। कंपनी ने कहा कि उसने तब से 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। 

अंतरराष्ट्रिय कारखानों की योजना नहीं बढ़ेगी आगे
इंटेल ने यह भी जानकारी दी कि वह अब जर्मनी और पोलैंड में कारखाने बनाने की योजना पर आगे नहीं बढ़ेगी। साथ ही ओहायो में नए कारखाने के निर्माण की गति को और धीमा किया जाएगा, कोस्टा रिका में अपने परिचालन को, वियतनाम और मलेशिया के बड़े स्थलों तक सीमित कर देगी। 

कंपनी ने 2.9 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा किया दर्ज 
इंटेल ने अपनी दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कटौती का आकलन किया। कंपनी ने 2.9 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इसमें हालिया कटौती के कारण हुए पुनर्गठन शुल्क भी शामिल हैं। राजस्व लगभग 12.9 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। यह विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा था। 

13.6 अरब डॉलर तक राजस्व घाटे का अनुमान
कंपनी ने चालू तिमाही में 12.6 अरब डॉलर से 13.6 अरब डॉलर के राजस्व घाटे का अनुमान लगाया है। विश्लेषकों ने सिंतबर में समाप्त होने वाली अवधि के लिए 12.6 अरब डॉलर का औसत अनुमान लगाया था। 

सीईओ ने कहा- जवाबदेही बढ़ाने के लिए कठिन निर्णय लेना जरूरी
इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि मुझे पता है कि पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं। हम संगठन को सुव्यवस्थित करने, अधिक दक्षता लाने और कंपनी के हर स्तर पर जवाबदेही बढ़ाने के लिए कठिन लेकिन जरूरी फैसले ले रहे हैं। 

वार्षिक परिचालन खर्च में की जा रही कटौती
इंटेल ने अप्रैल में कहा था कि वह इस साल के लिए अपने वार्षिक परिचालन व्यय को नियोजित 17.5 अरब डॉलर से घटाकर 17 अरब डॉलर करेगी। कंपनी ने 2026 के लिए इसे 16 अरब डॉलर का लक्ष्य रखा है। 

माइक्रोप्रोसेसर चिप्स बनाने में हासिल की प्रसिद्धि
इंटेल ने 1990 के दशक में माइक्रोप्रोसेसर चिप्स की बिक्री के दम पर प्रसिद्धि हासिल की। यह चिप्स कंप्यूटर में इलेक्ट्रॉनिक मस्तिष्क का काम करते हैं। लेकिन कंपनी स्मार्टफोन क्रांति को भुनाने में चूक गई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में तेजी से बढ़ती चिप्स की मांग का फायदा उठाने में नाकाम रही, जहां Nvidia का दबदबा बना हुआ है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed