{"_id":"604228cd8ebc3ec89440d1c0","slug":"lpg-cylinder-price-amazon-pay-online-booking-cashback-of-rupees-50","type":"story","status":"publish","title_hn":"महंगी रसोई गैस : ऐसे पाएं 50 रुपये की छूट, आईओसी ने बताया बचत का तरीका","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
महंगी रसोई गैस : ऐसे पाएं 50 रुपये की छूट, आईओसी ने बताया बचत का तरीका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 05 Mar 2021 06:19 PM IST
सार
महंगी रसोई गैस सभी की परेशानी की वजह बन गई है। ऐसे में आप बुकिंग व भुगतान में थोड़ी समझदारी दिखाएं तो 50 रुपये कम में सिलिंडर पा सकते हैं। आईओसी ने ट्वीट कर इसका तरीका बताया है।
विज्ञापन
रसोई गैस सिलेंडर
- फोटो : demo pice
विज्ञापन
विस्तार
पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा कीमतों से देशवासी परेशान हैं। रसोई गैस के दाम भी दो माह में 125 रुपये बढ़ चुके हैं। दिल्ली में बिना सबसिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर अब 819 रुपये का हो गया है, लेकिन थोड़ी समझदारी दिखाकर आप 50 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए आईओसी ने तरीका बताया है।
Trending Videos
इस तरह मिलेगा आपको फायदा
यदि आप आईओसी का रसोई गैस या एलपीजी सिलिंडर बुक करते हैं तो 50 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, सिर्फ बुकिंग व भुगतान अमेजन पे से करना होगा। ऐसा करते ही आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह जानकारी देश की अग्रणी तेल व गैस कंपनी आईओसी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुकिंग और पेमेंट का तरीका
अमेजन पे से कैशबैक लेने के लिए 1 मार्च से 1 अप्रैल 2021 के बीच आपको सिलिंडर की बुकिंग करनी होगी। यह छूट अमेजन से पहली बार सिलिंडर बुकिंग करने पर ही मिलेगी। 50 रुपये का कैशबैक तभी मिलेगा जब आप अमेजन पे यूपीआई के जरिए भुगतान करेंगे। भुगतान के तीन दिन में 50 रुपये का कैशबैक आपके अमेजन पे वॉलेट में आ जाएगा।
You can now book and pay for your #Indane refill through amazon pay and get flat Rs.50 cashback on your first transaction. #LPG #InstantBooking pic.twitter.com/2OoC4rcm2f
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 5, 2021