{"_id":"62b58fdd580b454672595d79","slug":"nifty-closed-at-15-700-on-the-last-trading-day-of-the-week-sensex-jumped-462-points","type":"story","status":"publish","title_hn":"Market Closing Bell : हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 15,700 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 462 अंक उछला","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Market Closing Bell : हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 15,700 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 462 अंक उछला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 24 Jun 2022 10:20 PM IST
सार
निफ्टी इंडेक्स 142.60 अंक चढ़कर 15699.25 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में भी 462.26 अंकों की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 52727.98 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
शेयर बाजार कारोबार
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स 142.60 अंक चढ़कर 15699.25 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में भी 462.26 अंकों की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 52727.98 पर बंद हुआ। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मामुली गिरावट के साथ 78.31 रुपो से 78.34 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
Trending Videos
शुक्रवार को बाजार में राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली मोबाइल गेमिंग कंपनी नजारा टेक के शेयरों में 20 फीसदी उछाल देखने को मिली है। नजारा टेक के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर रहे थे, जिसके चलते कंपनी के शेयरों की प्राइस में उछाल देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस साल नजारा टेक के शेयरों में अब तक 49 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर पर
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था।
दस जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटने का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई गिरावट है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार में गिरावट आने से भी विदेशीमुद्रा भंडार में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 5.362 अरब डॉलर घटकर 526.882 अरब डॉलर रह गई।