सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   know how to check lpg gas subsidy status in your account follow these easy steps

LPG Gas: क्या आपके खाते में आ रहा है गैस सब्सिडी का पैसा? ऐसे करें चेक

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलावाधी Updated Fri, 15 Oct 2021 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार

आप www.mylpg.in पर चेक कर सकते हैं कि रसोई गैस सिलिंडर की सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आ रहा है या नहीं।

know how to check lpg gas subsidy status in your account follow these easy steps
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

विस्तार
Follow Us

पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा कीमतों से देशवासी पहले ही परेशान हैं। देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत काफी ज्यादा है। आप में से अधिकतर लोगों के घर में एलपीजी गैस कनेक्शन होगा। ऐसे में कई लोग सब्सिडी का भी फायदा ले रहे होंगे। वैसे तो सब्सिडी का पैसा अब महज 30-35 रुपये तक सीमित रह गया है लेकिन यदि इतना भी पैसा आपके खाते में आ रहा है तो इसकी जानकारी होना आपके लिए जरूरी है। गैस सब्सिडी का पैसा अपने आप ही आपके संबंधित बैंक खाते में चला जाता है लेकिन कई बार बैंक की गलती से पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos
  • तो अब सवाल यह है कि आखिर कैसे पता लगाएं कि गैस सब्सिडी का पैसा खाते में आ रहा है या नहीं। आइए जानते हैं।
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में www.mylpg.in टाइप करें।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • अब आपको दाहिनी ओर गैस कंपनियों के गैस सिलिंडर की फोटो दिखेगी उनमें से अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलिंडर की फोटो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जो कि आपके सर्विस प्रोवाइडर की होगी। 
  • अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर साइन-इन और न्यू यूजर का विकल्प मिलेगा।
  • अब यदि आपने पहले से अपनी आईडी बना ली है तो साइन-इन करें और नहीं बनाई है तो न्यू यूजर पर क्लिक करके आईडी बना लें।
  • इसके बाद लॉगिन करने पर आपको दाहिनी ओर व्यू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री। इस पर क्लिक करने पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपको किस सिलिंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है। वहीं अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं।

अगर आपने अपना एलपीजी आईडी को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। साथ ही आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed