{"_id":"62bece848dad577579519447","slug":"share-market-closing-recovery-from-lower-levels-in-the-market-pharma-and-fmcg-sectors-returned-to-the-green-mark","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market Closing: बाजार में निचले स्तरों से दिखी रिकवरी, फार्मा और FMCG सेक्टर हरे निशान में लौटे","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Share Market Closing: बाजार में निचले स्तरों से दिखी रिकवरी, फार्मा और FMCG सेक्टर हरे निशान में लौटे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 01 Jul 2022 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय बाजारो में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। फार्मा, एमसीपी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर बाजार बंद होते-होते हरे निशान में लौटने में सफल रहे हैं।

How to Become Millionaire investing in stock market
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
विस्तार
शुक्रवार को भारतीय इक्विटी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली एक समय में सेंसेक्स 800 अंकों तक लुढ़कता नजर आया। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 52,907 प्वाइंट पर कारोबार कर रहा था वहीं, निफ्टी 28 अंक नीचे 15,752 पर बंद होने में सफल रहा है।

Trending Videos
भारतीय बाजारो में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। फार्मा, एमसीपी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर बाजार बंद होते-होते हरे निशान में लौटने में सफल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रहा है, रिलायंस के शेयरों में 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। कई जानकार इसे रिलायंस के शेयरों में इंट्री का शानदार अवसर मान रहे है।
शुक्रवार को रिलायंस के शेयर बाजार बंद होने के समय 185.10 रुपये (7.14 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 2408.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।