{"_id":"6777621bb6cb5abab80e2fef","slug":"share-market-opening-bell-stock-market-update-sensex-drops-nifty-50-details-in-hindi-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market: शेयर बाजार में बिकवाली हावी; सेंसेक्स 650 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 24050 के नीचे","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market: शेयर बाजार में बिकवाली हावी; सेंसेक्स 650 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 24050 के नीचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 03 Jan 2025 09:39 AM IST
विज्ञापन
Share Market
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी बिकवाली दिख रही है। फर्मा और आईटी शेयरों में गिरावट के बाद सेंसेक्स 630.98 (0.78%) अंक गिरकर 79,324.35 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी में 140.75 (0.58%) अंकों की गिरावट के साथ 24,047.90 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। इस दौरान रुपया भी डॉलर के मुकाबले अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा।
Trending Videos
इससे पहले, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 181.04 अंक गिरकर 79,762.67 अंक पर आ गया। इसके अलावा निफ्टी 56.55 अंक गिरकर 24,132.10 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.78 पर आ गया। बताया गया कि शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कई दिनों की बिकवाली के बाद गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,506.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
ऐसी रही बाजार की चाल
सकारात्मक शुरुआत के बावजूद बीएसई सेंसेक्स 181.04 अंक की गिरावट के साथ 79,762.67 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 56.55 अंक फिसलकर 24,132.10 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाभ में रहे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 85.78 प्रति डॉलर
इस बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की गिरावट के साथ 85.78 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.77 पर खुला। फिर फिसलकर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया गुरुवार को 11 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर बंद हुआ था।