SAFALTA Partner बनकर महीने लाखों कमाने का मौका, जानें कैसे शुरू होगी आपकी अर्निंग
सफलता ने अब तक पूरे देश में 15 से अधिक फ्रेंचाइजी ओपन की हैं। अगर आपके पास भी 700*800 स्क्वायर फीट जगह है। 4-5 कर्मचारी हैं तो आप भी 5 लाख रुपये की फ्रेंचाइजी फीस देकर आज ही सफलता की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

विस्तार
Skill+Jobtech के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्रांड SAFALTA अपना ब्रांड विस्तार कर रहा है। सफलता द्वारा फ्रेंचाइजी की निविदा जारी की गई है। ऐसे लोग जो एक सफल बिजनेस का हिस्सा बनकर लाखों रुपये महीने कमाने की सोच रखते हों सफलता के साथ जुड़ सकते हैं। सफलता फ्रेंचाइजी काउंसलर से आप इस नंबर 08851525025 पर कॉल कर अपनी शंकाओं का समाधान कर अपने क्षेत्र में फ्रेंचाइजी अपॉरचुनिटी तलाश सकते हैं। या फिर SAFALTA Franchise लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं। हमारे काउंसलर जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे।

सफलता तेजी से बढ़ता एक स्किल और जॉब टेक ब्रांड है जो देश के युवाओं को डिजिटल स्किल सिखाकर उन्हें कुछ ही हफ्तों में जॉब रेडी बना रहा है। क्योंकि डिग्री हासिल करने वाले 49 प्रतिशत युवा आज बेरोजगार हैं। और देश की कुल जनसंख्या के 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। ऐसे युवाओं को आज के जमाने की डिजिटल स्किल सीखने की जरूरत है। ताकि वह बेहतर सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकें।
सफलता ने अब तक पूरे देश में 15 से अधिक फ्रेंचाइजी ओपन की हैं। अगर आपके पास भी 700*800 स्क्वायर फीट जगह है। 4-5 कर्मचारी हैं तो आप भी 5 लाख रुपये की फ्रेंचाइजी फीस देकर आज ही सफलता की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
सफलता का बिजनेस पार्टनर बनने के फायदे
- एक प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ एसोसिएशन
- कई सारे इन डिमांड प्रोग्राम्स ( स्किलड डेवलपमेंट- गवर्नमेंट टेस्ट प्रेप)
- बिजनेस स्ट्रैटजी और मार्केटिंग सपोर्ट (एड कैंम्पेन, ब्रोशर, लोकल कैंपेन में असिस्टेंस)
'क्या कहते हैं Safalta.com के सीईओ'
सफलता डॉट कॉम के सीईओ हिमांशु गौतम का कहना है कि वह देश के अंदर अनस्किल्ड युवाओं को स्किल्ड करने के अभियान पर हैं। सफलता अब तक 10 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर चुका है। वहीं सफलता डॉट कॉम के पास 18 लाख से अधिक युवाओं के रिजस्ट्रेशन्स आ चुके हैं। देश के कई हिस्सों में सफलता अपना विस्तार कर रहा है। हर महीने देश के किसी न किसी राज्य में सफलता की फ्रेंचाइजी खोली जा रही है। ऐसे बिजनेस माइंड जो ऐडटेक ब्रांड सफलता के साथ आना चाहते हैं उनका स्वागत है। अपने शहर में सफलता की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आज ही हमारे फ्रेंचाइजी प्रमुख से इस नं. 08851525025 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
वीरेंद्र सहवाग हैं सफलता के गुडविल एंबेस्डर
देश होम ग्राउंड्स और विदेशी धरती पर सैकड़ों मैचों में अपनी शानदार बैटिंग से जीत दिलाने वाले मुल्तान के सुल्तान और नजफगढ़ के तेंदुलकर जैसे नामों से प्रसिद्ध मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सफलता डॉट कॉम के गुडविल एंबेस्डर हैं। इसलिए आप निसंकोच होकर सफलता के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक एप डाउनलोड्स
सफलता डॉट कॉम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रजेंस बहुत शानदार है। इतना ही नहीं यह युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है यही कारण है कि अब तक सफलता के 10 लाख से अधिक APP डाउलोड हो चुके हैं। वहीं सफलता के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों यूट्यूब, फेसबुक, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम आदि पर लाखों फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि सफलता अमर उजाला ग्रुप का इनीशिएटिव है।