{"_id":"68fb0d0b9bbc274bab08dca2","slug":"10-foot-long-python-spotted-on-a-tree-near-lake-club-chandigarh-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: लेक क्लब के पास पेड़ पर दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वाइल्डलाइफ टीम ने किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: लेक क्लब के पास पेड़ पर दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वाइल्डलाइफ टीम ने किया रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
दो महीने पहले भी सुखना लेक क्षेत्र में एक पेड़ पर अजगर दिखाई दिया था जिसे वन्यजीव टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सुरक्षा उपकरणों और जाल का प्रयोग किया गया ताकि अजगर या किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न हो।
रेस्क्यू किया गया अजगर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ लेक क्लब के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने एक पेड़ पर लिपटे हुए करीब 10 फीट लंबे विशाल अजगर को देखा। यह अजगर अब तक चंडीगढ़ में रेस्क्यू किए गए सबसे लंबे अजगरों में से एक बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही लेक चौकी इंचार्ज एसआई परमिंदर सिंह, दमकल विभाग और वन्यजीव संरक्षण टीम (वाइल्डलाइफ टीम) मौके पर पहुंची। टीम ने पेड़ पर चढ़े अजगर को सावधानीपूर्वक नीचे उतारकर रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, दो महीने पहले भी सुखना लेक क्षेत्र में एक पेड़ पर अजगर दिखाई दिया था जिसे वन्यजीव टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सुरक्षा उपकरणों और जाल का प्रयोग किया गया ताकि अजगर या किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न हो। वन्यजीव टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर को पकड़ने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसे शहर से दूर प्राकृतिक वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। टीम ने बताया कि सुखना झील और उसके आसपास हरियाली और झाड़ियों की अधिकता के कारण ऐसे सरीसृप कभी-कभी नजर आ जाते हैं।
Trending Videos
सूचना मिलते ही लेक चौकी इंचार्ज एसआई परमिंदर सिंह, दमकल विभाग और वन्यजीव संरक्षण टीम (वाइल्डलाइफ टीम) मौके पर पहुंची। टीम ने पेड़ पर चढ़े अजगर को सावधानीपूर्वक नीचे उतारकर रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, दो महीने पहले भी सुखना लेक क्षेत्र में एक पेड़ पर अजगर दिखाई दिया था जिसे वन्यजीव टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सुरक्षा उपकरणों और जाल का प्रयोग किया गया ताकि अजगर या किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न हो। वन्यजीव टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर को पकड़ने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसे शहर से दूर प्राकृतिक वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। टीम ने बताया कि सुखना झील और उसके आसपास हरियाली और झाड़ियों की अधिकता के कारण ऐसे सरीसृप कभी-कभी नजर आ जाते हैं।