सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   350th Martyrdom Day of Shri Guru Tegh Bahadur One crore devotees expected to arrive in Anandpur Sahib

श्री गुरु तेग बहादुर का 350वां शहादत दिवस: आनंदपुर साहिब में एक करोड़ संगत आने की उम्मीद, तैयारियां तेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 24 Oct 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार

शहीदी समारोह 23 नवंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के साथ प्रारंभ होंगे। पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के इस शहीदी दिवस को अत्यंत सम्मान और श्रद्धा के साथ मना रही है।

350th Martyrdom Day of Shri Guru Tegh Bahadur One crore devotees expected to arrive in Anandpur Sahib
तख्त श्री सचखंड साहिब नांदेड़ में माथा टेकने पहुंचे शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस व सलाहकार दीपक बाली। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले समारोह में देश-विदेश से एक करोड़ से अधिक संगत के आने की उम्मीद है। 19 से 30 नवंबर तक रोजाना 11 हजार से अधिक संगत के ठहराव के लिए पवित्र शहर में टेंट सिटी (चक्क नानकी) स्थापित की जा रही है।
Trending Videos


पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार दीपक बाली ने इस समारोह की रूपरेखा से तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड़ के ज्ञानी कुलवंत सिंह को अवगत करवाया। उन्हें 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर तख्त साहिब के प्रबंधकों ने हरजोत सिंह बैंस को दस्तार सजाई और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि दसमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चरण छोह पावन स्थल पर नतमस्तक होना उनके लिए भाग्यशाली अनुभव है। बैंस ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की लासानी शहादत से संबंधित यादगारी समारोहों का हिस्सा बनना उनके लिए आध्यात्मिक अनुभव है। शहीदी समारोह 23 नवंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के साथ प्रारंभ होंगे। उनके अनुसार पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के इस शहीदी दिवस को अत्यंत सम्मान और श्रद्धा के साथ मना रही है।

ओडिशा व गोवा के मुख्यमंत्रियों को सौंपे आमंत्रण पत्र

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए न्योता देने पंजाब के मंत्री विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वीरवार को पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क भुवनेश्वर पहुंचे जबकि उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां गोवा पहुंचे। इन सभी मंत्रियों ने ओडिशा व गोवा के सीएम को समारोह में शिरकत करने का आमंत्रण दिया। मंत्री चीमा और कटारूचक्क ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भेंट की जबकि मंत्री अरोड़ा व खुड्डियां ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक के दौरान मंत्री चीमा ने मुख्यमंत्री माझी को स्मृति समारोहों के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। एडवोकेट चीमा ने कहा कि ये आयोजन गुरु साहिब की धार्मिक स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए दी गई अद्वितीय कुर्बानी को समर्पित एक राष्ट्रीय श्रद्धांजलि है। मंत्री कटारूचक्क ने अंतरराज्यीय सहयोग की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यह दौरा उस एकजुट श्रद्धांजलि को समर्पित है जो संपूर्ण देश को गुरु साहिब के प्रति अर्पित करनी चाहिए। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री माझी को एक स्मृति चिह्न और साहित्य भेंट किया जिसमें समारोहों के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का विस्तृत विवरण दिया गया था।

उधर, गोवा में मंत्री अरोड़ा व खुड्डियां ने गोवा के मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र देते हुए पंजाब सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे व्यापक स्मृति समारोहों की शृंखला का उल्लेख किया। उन्होंने सीएम सावंत को बताया कि ये समारोह विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, जो गुरु जी के जीवन, शिक्षाओं और अद्वितीय बलिदान से संबंधित हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed