जलालाबाद में हादसा: बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार बस चालक ने मारी साइड, सड़क पर गिरने से गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, जलालाबाद (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि शेर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी माहुआना रोड अरनीवाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा राहुल सिंह और उसके बेटे का दोस्त मंगू सिंह मोटरसाइकिल पर घर वापस आ रहे थे। जब वह बन्नावाली चौक अरनीवाला के पास पहुंचे, तो एक पीले रंग की सागर कंपनी की बस ने उन्हें साइड कट मारा
सड़क हादसा।
- फोटो : प्रतीकात्मक