{"_id":"68fb3bf00761474c610c5664","slug":"illegal-property-of-drug-smuggler-brothers-demolished-moga-police-and-municipal-corporation-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moga: नशा तस्कर भाइयों की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा, मोगा पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moga: नशा तस्कर भाइयों की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा, मोगा पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि मोगा पुलिस और नगर निगम की यह संयुक्त कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।
नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोगा निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई मोगा के लाल सिंह रोड में की गई, जहां अरुण और राहुल नामक दो सगे भाइयों ने नशा तस्करी के जरिए अवैध तरीके से घर बनाया हुआ था।
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 3 मामले NDPS एक्ट की काॅमर्शियल क्वाटिंटी के तहत आते हैं। नगर निगम ने पूर्व में उन्हें नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर आज कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
मोगा निगम की टीम ने एसएसपी अजय गांधी के निर्देशन में यह कार्रवाई पूरी की। इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि मोगा पुलिस और नगर निगम की यह संयुक्त कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। आरोपी अरुण फिलहाल जेल में बंद है जबकि राहुल जमानत पर बाहर है। जांच में यह भी पाया गया कि दोनों ने नशा तस्करी की कमाई से यह संपत्ति बनाई थी।
एसएसपी ने आगे बताया कि इससे पहले भी साधा वाला बस्ती में दो अन्य नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति नशा तस्करी से अवैध संपत्ति बनाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 3 मामले NDPS एक्ट की काॅमर्शियल क्वाटिंटी के तहत आते हैं। नगर निगम ने पूर्व में उन्हें नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर आज कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोगा निगम की टीम ने एसएसपी अजय गांधी के निर्देशन में यह कार्रवाई पूरी की। इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि मोगा पुलिस और नगर निगम की यह संयुक्त कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। आरोपी अरुण फिलहाल जेल में बंद है जबकि राहुल जमानत पर बाहर है। जांच में यह भी पाया गया कि दोनों ने नशा तस्करी की कमाई से यह संपत्ति बनाई थी।
एसएसपी ने आगे बताया कि इससे पहले भी साधा वाला बस्ती में दो अन्य नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति नशा तस्करी से अवैध संपत्ति बनाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।