हरियाणा में पांव पसार रहा कोरोना: सक्रिय मामले पहुंचे 44, आज इन जिलों में आए नए केस
हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में जांच शुरू कर दी है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। डिटेल में पढ़ें खबर...

विस्तार
हरियाणा में कोरोना वायरस धीरे-धीरे फैल रहा है। सोमवार को राज्य में 18 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 70 हो गई है। इनमें से 44 मामले सक्रिय हैं, जबकि 26 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में आए नए मामले
सोमवार को 279 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें गुरुग्राम में 5, फरीदाबाद में 4, करनाल में 5, झज्जर में 1, अंबाला में 2 और सोनीपत में 1 नया मामला दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने जांच और निगरानी बढ़ा दी है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है। लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की अपील की गई है। विभाग ने टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दिया है ताकि नए मामलों की पहचान जल्द हो सके। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भी अभियान चलाए जा रहे हैं।
हल्के में न लें ये लक्षण
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को फिलहाल हल्के में ना लें। यदि लक्षण दिखाई देते हैं तो सतर्कता बरतें। ऐसा करने से घर के बुजुर्ग और गंभीर मरीज सुरक्षित रह सकते हैं। डॉक्टर का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद या देखने में आया है कि लोगों में छोटी बीमारियां भी लंबे समय तक चल रही हैं। खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत सहित हल्के लक्षण भी महीनों तक मरीजों को परेशान कर रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि यदि किसी में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। उचित इलाज कराएं। साथ ही कोविड नियमों का पालन करें। ऐसा करने से वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और समाज के दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: अंबाला में कोरोना की दस्तक: एक महिला सहित दो संक्रमित मिले, होम आइसोलेट; एक नोएडा में करता है जॉब