अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के 50 लोग: डंकी रूट से गए थे विदेश, बेड़ियों में बांधकर लाया गया दिल्ली
अमेरिका सरकार ने हरियाणा के 50 लोगों को बेड़ियों में बांधकर जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया। ये सब लोग डंकी रूट से विदेश गए थे। वहीं, कुछ के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे।
विस्तार
डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचकर या वहां अधूरे दस्तावेजों के आधार पर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सख्त अभियान जारी है। अमेरिका सरकार ने हरियाणा के 50 लोगों को बेड़ियों में बांधकर जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया। सूचना पाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हरियाणा की स्थानीय पुलिस को उनके-उनके जिले के निवासी लोगों को सौंपा गया। हरियाणा ले आकर पुलिस ने सभी का सत्यापन करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया। अभी तक कैथल के गांव तारागढ़ निवासी नरेश कुमार के खिलाफ दो केस मिले हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ शराब तस्करी व दूसरा चेक बाउंस का मामला दर्ज है।
वहीं, अब संभावना है कि तीन नवंबर को अमेरिका से दूसरी फ्लाइट अवैध तरीके से वहां रहने वालों को लेकर दिल्ली आ सकती है, उसमें आने वाले हरियाणा के लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन अमेरिकी पुलिस कर रही है जबकि अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आने वाले 50 लोगों में सबसे ज्यादा करनाल के 16 लोग और कैथल जिले के 14 लोग शामिल हैं। इनके अलावा कुरुक्षेत्र के पांच, जींद के तीन सहित अन्य जिलों के लोग है। जींद से डिपोर्ट होने वाले तीन युवकों में गांव भैरव खेड़ा निवासी अजय, पड़ोसी गांव निवासी लभजोत सिंह और नवीन हैं। इनमें नवीन और लभजोत डंकी रूट्स से अमेरिका गए थे, जबकि अजय वैलिड तरीके से कनाडा पहुंचने के बाद वहां से अधूरे दस्तावेजों के आधार पर अमेरिका पहुंच गया था।
अब तक हरियाणा के 654 लोग हुए डिपोर्ट
इससे पहले भी अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को भारत में हथकड़ी पहनाकर सेना के जहाज से भारत डिपोर्ट कराया गया है। जनवरी से जुलाई 2025 तक हरियाणा के कुल 604 लोगों को डिपोर्ट कराया गया, जो विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। वहीं, अब हरियाणा से डिपोर्ट होने वालों की संख्या 654 हो गई है।
सुरजेवाला ने सरकार पर कसा तंज
राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि अमेरिका से आई भाजपा निर्मित पलायन के श्राप की एक और किस्त, प्रदेश के नौजवानों की बेबसी और बदहाली को बयां कर रही है। हरियाणा के 50 बच्चे बेड़ियों में लौटें हैं। उन्होंने लिखा कि चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी रील बनाने को रोजगार बता रहे थे।
हरियाणा के सीएम सब कुछ बर्बाद करके धन्यवाद रैली के जलसे में डूबे हैं। यह देश व हरियाणा को शर्मसार करने वाली जबरन पलायन को मजबूर करने वाला सच है, 50 नौजवानों में कईयों को वर्षों की कैद और यातना के बाद हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका से आया जहाज दिल्ली पटक गया। किसी ने घर बेचा तो किसी ने कर्जा लिया..आखिर में मिला जुल्म, जलालत और कभी ना मिटने वाला जख्म।