सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   50 people from Haryana deported from America

अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के 50 लोग: डंकी रूट से गए थे विदेश, बेड़ियों में बांधकर लाया गया दिल्ली

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: शाहिल शर्मा Updated Sun, 26 Oct 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका सरकार ने हरियाणा के 50 लोगों को बेड़ियों में बांधकर जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया। ये सब लोग डंकी रूट से विदेश गए थे। वहीं, कुछ के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे। 

50 people from Haryana deported from America
अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोग - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचकर या वहां अधूरे दस्तावेजों के आधार पर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सख्त अभियान जारी है। अमेरिका सरकार ने हरियाणा के 50 लोगों को बेड़ियों में बांधकर जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया। सूचना पाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हरियाणा की स्थानीय पुलिस को उनके-उनके जिले के निवासी लोगों को सौंपा गया। हरियाणा ले आकर पुलिस ने सभी का सत्यापन करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया। अभी तक कैथल के गांव तारागढ़ निवासी नरेश कुमार के खिलाफ दो केस मिले हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ शराब तस्करी व दूसरा चेक बाउंस का मामला दर्ज है। 



वहीं, अब संभावना है कि तीन नवंबर को अमेरिका से दूसरी फ्लाइट अवैध तरीके से वहां रहने वालों को लेकर दिल्ली आ सकती है, उसमें आने वाले हरियाणा के लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन अमेरिकी पुलिस कर रही है जबकि अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आने वाले 50 लोगों में सबसे ज्यादा करनाल के 16 लोग और कैथल जिले के 14 लोग शामिल हैं। इनके अलावा कुरुक्षेत्र के पांच, जींद के तीन सहित अन्य जिलों के लोग है। जींद से डिपोर्ट होने वाले तीन युवकों में गांव भैरव खेड़ा निवासी अजय, पड़ोसी गांव निवासी लभजोत सिंह और नवीन हैं। इनमें नवीन और लभजोत डंकी रूट्स से अमेरिका गए थे, जबकि अजय वैलिड तरीके से कनाडा पहुंचने के बाद वहां से अधूरे दस्तावेजों के आधार पर अमेरिका पहुंच गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

अब तक हरियाणा के 654 लोग हुए डिपोर्ट 

इससे पहले भी अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को भारत में हथकड़ी पहनाकर सेना के जहाज से भारत डिपोर्ट कराया गया है। जनवरी से जुलाई 2025 तक हरियाणा के कुल 604 लोगों को डिपोर्ट कराया गया, जो विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। वहीं, अब हरियाणा से डिपोर्ट होने वालों की संख्या 654 हो गई है।

सुरजेवाला ने सरकार पर कसा तंज 

राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि अमेरिका से आई भाजपा निर्मित पलायन के श्राप की एक और किस्त, प्रदेश के नौजवानों की बेबसी और बदहाली को बयां कर रही है। हरियाणा के 50 बच्चे बेड़ियों में लौटें हैं। उन्होंने लिखा कि चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी रील बनाने को रोजगार बता रहे थे।

हरियाणा के सीएम सब कुछ बर्बाद करके धन्यवाद रैली के जलसे में डूबे हैं। यह देश व हरियाणा को शर्मसार करने वाली जबरन पलायन को मजबूर करने वाला सच है, 50 नौजवानों में कईयों को वर्षों की कैद और यातना के बाद हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका से आया जहाज दिल्ली पटक गया। किसी ने घर बेचा तो किसी ने कर्जा लिया..आखिर में मिला जुल्म, जलालत और कभी ना मिटने वाला जख्म।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed