{"_id":"68ff209ac79978103500d9c0","slug":"youths-in-the-car-fired-in-the-air-in-abohar-crime-news-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar News: कार सवार युवकों ने किए हवाई फायर, इलाके में दहशत, चार गोलियों दाग भागे आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Abohar News: कार सवार युवकों ने किए हवाई फायर, इलाके में दहशत, चार गोलियों दाग भागे आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार
अबोहर के पॉश एरिया न्यू सूरज नगरी इलाके में रविवार देर रात कार में सवार कुछ युवकों ने हवाई फायर किए। हालाकि इसमें किसी का कोई जान-माल नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन पूरे इलाके में दहशत का महौल पाया जा रहा है।
घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के पॉश एरिया न्यू सूरज नगरी इलाके में रविवार देर रात कार में सवार कुछ युवकों ने हवाई फायर किए। हालाकि इसमें किसी का कोई जान-माल नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन पूरे इलाके में दहशत का महौल पाया जा रहा है। संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कल रात करीब साढे 12 बजे एक कार न्यू सूरज नगरी की गलियों में काफी समय तक घूमती रही और इसके बाद कार में सवार कुछ युवकों ने 4 हवाई फायर किए जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कार सवारों द्वारा हवाई फायर किए जाने की वीडियो भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक वहां से भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना सिटी 2 की पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हवाई फायर करने वाले लोग कौन थे और किस मकसद से उन्होंने यह घटना को अंजाम दिया, यह सब जांच का विषय है। पुलिस टीमें इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।