{"_id":"6974dda3824adba2a50965a9","slug":"a-case-has-been-registered-against-a-young-man-who-was-seen-rinsing-his-mouth-in-the-sarovar-holy-tank-of-sri-harmandir-sahib-he-was-also-beaten-by-nihang-sikhs-chandigarh-news-c-59-1-asr1003-116318-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में कुल्ला करने वाले युवक पर केस दर्ज, निहंगों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में कुल्ला करने वाले युवक पर केस दर्ज, निहंगों ने पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं कुछ निहंगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी नजर आया था। वीडियो में देखा गया कि वह सरोवर में कुल्ला कर रहा था और उसका साथी उसे वीडियो बना रहा था। जांच में सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान शामिल।
स्थानीय निहंगों ने युवक को पकड़ कर गाजियाबाद ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी अमृतसर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी सुभान रंगरेज़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। यह धारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किसी धार्मिक स्थल या पवित्र वस्तु को अपवित्र करने से संबंधित है। शिकायत में बताया गया कि युवक के इस कृत्य से संगतों की भावनाएं आहत हुईं।
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की समीक्षा की जा रही है। आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस में भी केस दर्ज है। अमृतसर पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Trending Videos
स्थानीय निहंगों ने युवक को पकड़ कर गाजियाबाद ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी अमृतसर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी सुभान रंगरेज़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। यह धारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किसी धार्मिक स्थल या पवित्र वस्तु को अपवित्र करने से संबंधित है। शिकायत में बताया गया कि युवक के इस कृत्य से संगतों की भावनाएं आहत हुईं।
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की समीक्षा की जा रही है। आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस में भी केस दर्ज है। अमृतसर पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।