सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   A man was shot dead while dancing to music at a DJ party; the soldier had gotten married just seven days earlier.

Chandigarh News: डीजे पर नाचते समय चली गोली<bha>;</bha> सैनिक युवक की मौत, सात दिन पहले हुई थी शादी

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 06:17 PM IST
विज्ञापन
A man was shot dead while dancing to music at a DJ party; the soldier had gotten married just seven days earlier.
गुरसेवक सिंह। फाइल फोटो
विज्ञापन
खडूर साहिब (तरनतारन)। तरनतारन के गांव मलमोहरी में वीरवार रात एक विवाह समारोह के दौरान हर्षोल्लास उस समय मातम में बदल गया जब डीजे पर नाचते हुए हवाई फायरिंग में एक सैनिक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना में सेना में कार्यरत गुरसेवक सिंह (27) की जान चली गई। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos

जानकारी के अनुसार मलमोहरी निवासी पूर्व सैनिक बलकार सिंह के बेटे जोबनजीत सिंह की शादी 29 जनवरी को थी। शादी के बाद दुल्हन को घर लाने पर डीजे लगाकर रिश्तेदारों और मित्रों के साथ जश्न मनाया जा रहा था। इसी दौरान जोबनजीत सिंह का घनिष्ठ मित्र और छुट्टी पर आया सैनिक गुरसेवक सिंह भी समारोह में मौजूद था। गुरसेवक सिंह की शादी महज सात दिन पहले ही गांव भैल निवासी युवती से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

गुरसेवक सिंह और जोबनजीत सिंह बचपन के मित्र थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की और वर्ष 2018 में एक साथ सेना में भर्ती हुए। वर्तमान में दोनों की तैनाती असम स्थित सेना मुख्यालय में थी। गुरसेवक सिंह के पिता खडूर साहिब के निवासी परगट सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा परिवार की दो बेटियों के बीच इकलौता पुत्र था।

नशे में फायरिंग का आरोप
रात करीब पौने नौ बजे खडूर साहिब निवासी सुखदेव सिंह का बेटा सरोवर सिंह कथित तौर पर नशे की हालत में पिस्टल लेकर डीजे पर नाचने लगा। इसी दौरान उसने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे गुरसेवक सिंह के पेट में जा लगी। घायल अवस्था में उसे तुरंत गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तरनतारन ले जाया गया जहां तड़के करीब चार बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सब-डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सरोवर सिंह और दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद गांव और परिवार में शोक की लहर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article