{"_id":"6967b5a4fb4bbe9e3404081d","slug":"a-nihang-sikh-attacked-a-shopkeeper-with-a-sword-severing-the-fingers-of-both-his-hands-chandigarh-news-c-59-1-asr1001-116185-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: निहंग सिंह ने तलवार से दुकानदार पर किया हमला, काट दी दोनों हाथों की अंगुलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: निहंग सिंह ने तलवार से दुकानदार पर किया हमला, काट दी दोनों हाथों की अंगुलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर में निहंग ने दुकानदार पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथों की ऊंगलियां तलवार से काट दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
police crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के स्थानीय 88 फीट रोड पर मंगलवार की रात एक विवाद में निहंग सिंह ने दुकानदार जसविंदर सिंह पर तेजधार तलवार से हमला कर दिया जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों हाथों की अंगुलियां कट गईं। घटना के समय जसविंदर सिंह अपनी रेहड़ी पर काम कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने दुकान पर गाली-गलौच की और झगड़ा करने पर उन्हें धमकाया।
Trending Videos
कुछ देर बाद हमला करने वाला निहंग सिंह अपने दो-तीन साथियों के साथ वापस आया और तलवार से हमला कर दिया। शोर सुनकर जसविंदर की पत्नी सिमरनजीत कौर मौके पर आई लेकिन निहंग फरार हो गया। घायल दुकानदार को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना सदर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बब्बू पुत्र महिंदरपाल सिंह निवासी गली नंबर 5, मुस्तफाबाद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह या हिंसा में शामिल न हों और मामले की निष्पक्ष जांच में सहयोग करें। यह घटना सुरक्षा और आम जनता की चिंता बढ़ाने वाली मानी जा रही है।