{"_id":"5d94d3738ebc3e93a553e145","slug":"a-punjabi-youth-murdered-in-manila","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिलीपींस में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या तो जॉब न मिलने से दूसरे ने अमेरिका में दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिलीपींस में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या तो जॉब न मिलने से दूसरे ने अमेरिका में दी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फरीदकोट/माहिलपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 02 Oct 2019 10:12 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
फिलीपींस की राजधानी मनीला में फाइनेंस का कारोबार करने वाले करीबी गांव मुग्गोवाल निवासी हरभजन सिंह (40) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं उसके साथ ही काम करने वाली एक लड़की की भी हत्या की है। हमलावर दोनों को गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गया।
विज्ञापन

Trending Videos
मुग्गोवाल में मृतक हरभजन की बुजुर्ग मां मोहिंद्र कौर ने बताया कि गांव में खेतीबाड़ी से घर का गुजारा मुश्किल से होता था, जिसके चलते हरभजन सिंह करीब 2 साल पहले मनीला चला गया और वहां फाइनेंस का कारोबार करने लगा। सोमवार को काम पर जाते वक्त उसकी हत्या कर दी गई। हरभजन के पिता सगली राम की काफी पहले मौत हो चुकी है। हरभजन का बड़ा भाई मनजीत भी अप्रैल में दुबई से लौटा था पर 4 माह पहले दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। अब दूसरे बेटे की भी इस तरह असमय मौत से परिजन बदहवास हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरीदकोटः स्टडी के बाद अमेरिका में नहीं मिली जॉब, जान दी
गांव टहिना निवासी एक नौजवान ने अमेरिका में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जतिंदर पाल सिंह (27) अगस्त 2017 में स्टडी वीजा पर अमेरिका गया था। अप्रैल 2019 में उसकी पढ़ाई भी पूरी हो गई थी, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिल रहा था। इससे परेशान होकर उसने मंगलवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के भाई तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि पढ़ाई खत्म होने के बाद उसके भाई ने नौकरी के लिए कई जगह अप्लाई किया था लेकिन उसे कहीं योग्य जॉब नहीं मिली। उनकी जतिंदर से कई बार बात होती रहती थी और परिवार ने उसे कहा था कि यदि कार्य नहीं मिल रहा तो वह भारत लौट आए लेकिन उसने अपनी जान दे दी।