{"_id":"690c57e881b1b882980196a8","slug":"punjab-congress-controversy-banner-with-image-of-jaita-ji-placed-below-image-of-leaders-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"नए विवाद में घिरी पंजाब कांग्रेस: बैनर पर नेताओं की तस्वीर के नीचे लगाई भाई जैता जी की तस्वीर, विपक्ष ने घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए विवाद में घिरी पंजाब कांग्रेस: बैनर पर नेताओं की तस्वीर के नीचे लगाई भाई जैता जी की तस्वीर, विपक्ष ने घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए बैनर पर नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब और बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीरों के ऊपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाना बहुत बड़ा पाप है।
विज्ञापन
कांग्रेस के बैनर पर राजनीतिक विवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब कांग्रेस नए विवाद में घिर गई है। पार्टी के बैनर पर नेताओं की तस्वीर के नीचे भाई जैता जी की तस्वीर लगाने पर विपक्ष हमलावर हो गया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसे घोर अपमान बताया है।
बादल ने कहा कि मैं कांग्रेस द्वारा धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की तस्वीरों का अपमान करने की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए बैनर पर नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब और बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीरों के ऊपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाना बहुत बड़ा पाप है।
बादल ने लिखा कि पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग ने दलित समुदाय का अपमान किया और अब उन्होंने नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह जी का अपमान किया है। इससे सिखों के दिलों को गहरी ठेस पहुंची है, कांग्रेस पार्टी को इस अपराध के लिए पूरे सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।
Trending Videos
बादल ने कहा कि मैं कांग्रेस द्वारा धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की तस्वीरों का अपमान करने की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए बैनर पर नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब और बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीरों के ऊपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाना बहुत बड़ा पाप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बादल ने लिखा कि पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग ने दलित समुदाय का अपमान किया और अब उन्होंने नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह जी का अपमान किया है। इससे सिखों के दिलों को गहरी ठेस पहुंची है, कांग्रेस पार्टी को इस अपराध के लिए पूरे सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।