{"_id":"62a25169e32ab058df060052","slug":"aam-aadmi-party-announces-59-star-campaigners-for-civic-polls-in-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Civic Polls: आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए की 59 स्टार प्रचारकों की घोषणा, देखिए लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Civic Polls: आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए की 59 स्टार प्रचारकों की घोषणा, देखिए लिस्ट
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 10 Jun 2022 01:30 AM IST
सार
संजय सिंह, राघव चड्डा और राखी बिडलान जैसे चर्चित चेहरे पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी को हराने वाले लाभ सिंह आम मतदाता की ताकत का मंत्र देंगे।
विज्ञापन
aap
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश में निकाय चुनाव को देखते हुए 59 स्टार प्रचारकों की घोषणा की। ये सभी प्रचारक प्रदेश भर में दौरा कर आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। इनमें आम आदमी पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी को हराने वाले लाभ सिंह उगोके, सबसे कम उम्र में राज्यसभा सांसद बनने वाले राघव चड्ढा, विधायक नरेश बाल्यान, सुखबीर चहल, डॉ. अशोक तंवर, चित्रा सरवारा, कुलबीर दानोदा (केडी), अनु कादियान, डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन कविता दलाल, मराठा विरेंद्र वर्मा, हरियाणा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा, रमन भ्याना समेत अन्य 59 चर्चित चेहरों के नाम शामिल हैं।
Trending Videos
आम आदमी पार्टी संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी चेहरे आम चेहरे हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते लोकप्रिय हुए हैं। इनमें गायक, रेसलर और अपनी प्रतिभा के बलबूते संसद में जाने वाले चेहरे शामिल हैं। इससे प्रदेश में चुनावी प्रचार को धार मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निकाय संस्थाओं में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। आप पार्टी की नीतियां ही भ्रष्टाचार को खत्म कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निकाय चुनाव के लिए जेजेपी ने ताकत झोंकी, वार्ड वाइज लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी
हरियाणा में 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी द्वारा चुनावी नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वार्ड अनुसार पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला खुद नूंह नगर परिषद में चुनाव प्रभारी के तौर पर चुनाव की कमान संभाल रहे हैं। चौटाला ने कहा कि नूंह नगर परिषद में वार्ड अनुसार विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई गई हैं।
वार्ड एक से पांच तक गुड़गांव, छह से 10 तक फरीदाबाद, 11 से 13 वार्ड तक पलवल जिले के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के मैदान में उतरेंगे। दिग्विजय ने कहा कि नूंह के अलावा नगर परिषद टोहाना, मंडी डबवाली, नरवाना और नगर पालिका उचाना, शाहाबाद, बरवाला, चीका में भी कार्यकर्ताओं की घर-घर जाने की ड्यूटी लगाई गई है।