{"_id":"6232ed87570561574269ed7f","slug":"aap-mla-gurdev-mann-reached-chandigarh-from-nabha-on-cycle-to-attend-assembly-session","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब विधानसभा: नाभा से साइकिल पर चंडीगढ़ पहुंचे विधायक गुरदेव, एक रुपया लेंगे वेतन, सुरक्षा लेने से भी कर चुके हैं इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब विधानसभा: नाभा से साइकिल पर चंडीगढ़ पहुंचे विधायक गुरदेव, एक रुपया लेंगे वेतन, सुरक्षा लेने से भी कर चुके हैं इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 17 Mar 2022 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
विधायक बनने पर एक रुपया वेतन लेने की गुरदेव मान पहले ही घोषणा कर चुके हैं। अब उन्होंने सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी गंभीरता से निभाएंगे।

नाभा के विधायक गुरदेव मान साइकिल से विधानसभा पहुंचे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नाभा से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदेव सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। चुनाव प्रचार साइकिल से करने के बाद वे शपथ लेने भी नाभा से चंडीगढ़ साइकिल पर पहुंच गए। विधायक बनने पर एक रुपया वेतन लेने की गुरदेव मान पहले ही घोषणा कर चुके हैं। अब उन्होंने सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी गंभीरता से निभाएंगे। अब क्षेत्र का दौरा भी वह साइकिल से करेंगे।

Trending Videos
विधानसभा के पहले दिन भगवंत मान समेत सभी विधायकों ने शपथ ली है। प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंदरबीर सिंह निझार ने सभी को शपथ दिलाई। तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। वहीं नवनिर्वाचित विधायक फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते आप विधायक गुरदेव सिंह मान ने कहा था कि बतौर विधायक वे वेतन से सिर्फ एक रुपया लेंगे। उन्होंने सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मान ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू हो चुकी है। उन्होंने अपनी साइकिल पर प्रचार किया था और अब भी वह साइकिल पर नाभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते रहेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा लोगों का जायजा लेंगे। 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में भी वह नाभा से चंडीगढ़ पहुंचे। पहली बार विधायक बने गुरदेव मान को भी अक्सर अपने निर्वाचन क्षेत्र में साइकिल की सवारी करते देखा जाता है।