सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Moga boy fight in Russian Ukrain war he had gone on study visa sent video to his family

पंजाबी युवक को रूसी सेना ने युद्ध में धकेला: स्टडी वीजा पर गया था बूटा सिंह, बेटे का Video देख सदमे में परिवार

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 14 Sep 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भारतीयों को भी धकेला गया है। पंजाब के एक युवक ने रूस से वीडियो अपने परिवार को भेजा है, जिसमें वह रूस की तरफ से यूक्रेन के साथ जंग लड़ रहा है। बेटे का वीडियो देख परिवार सदमे में है। 

Moga boy fight in Russian Ukrain war he had gone on study visa sent video to his family
बुटा सिंह की फाइल फोटो और परिवार के लोग। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लगभग एक साल पहले पंजाब से रूस के मास्को में पढ़ाई करने गए युवक को रूसी सेना ने बंधक बना लिया है। इतना ही नहीं रूसी सेना ने युवक के हाथ में हथियार थमा कर उसे यूक्रेन के साथ चल रही जंग में भेज दिया है। मोगा के गांव चक कनियां कलां के बूटा सिंह को रूसी सेना ने युद्ध के मैदान में धकेल दिया है। उसके साथ 14 अन्य पंजाबी युवकों को सेना ने बंदी बना रखा है। इनमें से अब छह युवक लापता हैं। दो दिन पहले बूटा सिंह ने परिवार को भेजे वीडियो में यह खुलासा किया है। उसका अब अपने परिवार से संपर्क टूट चुका है। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और बेटे को भारत वापस लाने की मांग की है।

loader
Trending Videos


चक कनियां कलां निवासी बूटा सिंह एक साल पहले स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई के लिए मास्को गया था। काम के सिलसिले में वह और उसके साथी रूसी सेना के एजेंटों के हाथों में पड़ गए। इन सभी को रूसी सेना ने कैंपों में ले जाकर सभी युवकों को बंदी बना लिया। वीडियो में बूटा सिंह ने खुलासा किया है कि उन्हें बिना सैन्य प्रशिक्षण के युद्ध में धकेला जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ करीब आधा दर्जन युवक आगे भेजे गए हैं। जल्द ही उन्हें यूक्रेन भेजने की तैयारी चल रही है। उक्त वीडियो में बूटा सिंह ने रूसी सेना की वर्दी पहन रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बूटा सिंह के परिवार में माता-पिता और दो बहने हैं। बड़ी बहन की शादी हो गई। छोटी बहन और माता-पिता गांव में ही रहते हैं। बूटा सिंह 2019 में सिंगापुर जाकर आया था। 2024 में वह वापस लौटा था। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये दिल्ली के एजेंट के संपर्क में आकर वह स्टडी वीजा पर रूस के मास्को गया था। एजेंट ने उससे साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे। 

बूटा सिंह के पिता राम सिंह ने कहा कि उनका परिवार गरीबी से जूझ रहा है। परिवार की गरीबी दूर करने के लिए उन्होंने अपने बेटे बूटा सिंह एक साल पहले विदेश भेजा था। उन्होंने कहा कि बेटे की वीडियो आने के बाद परिवार बेहद सदमे में है। कुछ दिन पहले बूटा सिंह ने उनसे बात की थी और कुछ पैसे भी घर भेजे थे। उन्होंने बताया कि वह हलका विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस से मिलने गए थे, लेकिन बाहर होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं, हलका विधायक ने कहा कि वह यह मामला पंजाब के मुख्यमंत्री के ध्यान में लाएंगे। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़े: फिरोजपुर में 15 किलो हेरोइन पकड़ी: पाकिस्तान से मंगवाई थी खेप, तस्कर गिरफ्तार, कपूरथला जेल से जुड़ा कनेक्शन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed