{"_id":"67c6d232e53610d2280c68cc","slug":"addicted-to-drinking-tea-can-lead-to-obesity-advice-of-pgi-chandigarh-doctor-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाय पीने के आदी हैं तो हो जाएं सावधान: सेहत के लिए कितनी हानिकारक है ये चुस्कियां? PGI के डॉक्टर ने बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाय पीने के आदी हैं तो हो जाएं सावधान: सेहत के लिए कितनी हानिकारक है ये चुस्कियां? PGI के डॉक्टर ने बताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 04 Mar 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत में चाय के शौकीन बहुत ज्यादा लोग हैं। यदि आप चाय पीने के आदी हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि चाय की चुस्कियां सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर की यह सलाह काम आएगी।

चाय पीना सेहत के लिए है हानिकारक
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
भारत में चाय का प्रचलन बहुत पुराना है। यहां ज्यादातर लोग अपनी सुबह की शुरुआत चाय से ही करते हैं। भारत में चाय के शौकीन बहुत ज्यादा लोग हैं। यदि आप चाय पीने के आदी हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं। यह कहना है कि पीजीआई के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. संजय भडाडा का। उन्होंने कहा कि मोटापे की जोखिम को कम करने के लिए हर साल 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस मनाया जाता है।

Trending Videos
शारीरिक गतिविधि कम होने और समय पर खाना न खाने के कारण ही मोटापा बढ़ रहा है। बच्चों में भी इसका यही कारण है, क्योंकि वह सुबह तैयार होकर स्कूल चले जाते हैं, उसके बाद 2 बजे आकर ट्यूशन चले जाते हैं। उन पर अच्छे नंबर लाने का तनाव है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खाने में तेल कम प्रयोग करके मोटापे से बचने का सुझाव दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टर ने कहा कि मोटापे के कारण कई प्रकार की बीमारियां जैसे सांस, स्लीप एपनिया, घर्राटे, अस्थमा समेत अन्य जन्म लेती हैं। गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज की समस्या होने के कारण बच्चा भी मोटा पैदा होता है। इसलिए मीठे से बचें, क्योंकि एक बर्फी का पीस एक रोटी के बराबर है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में स्कूल में प्रार्थना के समय ही एक घंटे की पीटी करवाई जाती थी, लेकिन आजकल ऐसा नहीं है।
नौकरी में हैं तो हर एक घंटे में जरूर उठकर घूमें
उन्होंने कहा कि जिम जाने की आवश्यकता नहीं है। रोजाना सब्जी लेने, दूध लेने पैदल जाएं। शादियों में मिठाई की जगह फल देने की प्रथा शुरू होनी चाहिए। स्कूल में एक घंटा पीटी का पीरियड अनिवार्य कर देना चाहिए। यदि आप नौकरी पर घंटों बैठे रहते हैं तो हर एक घंटे में जरूर उठकर घूमें। शाम को 6:00 बजे के बाद खाना न खाएं। बर्थडे को कई बार मनाने के बजाय एक बार में ही केक काटें ताकि बार-बार केक खाना न पड़े। रात में होने वाली शादियों को दिन में व्यवस्थित करना चाहिए। यदि आप चाय के आदी हैं तो और चार-पांच बार चाय पी जाते हैं। ऐसे में 25 ग्राम चीनी आपके अंदर जा रही है। चाय पर अंकुश लगाएं।