सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Alert in Chandigarh Mohali Panchkula CTU stops bus service on Jammu-Katra route

Tricity on Alert: सीटीयू ने जम्मू-कटरा रूटों पर बस सेवा रोेकी, पंचकूला में शाम छह बजे बंद हो जाएंगे बाजार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 09 May 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते चंडीगढ़ में सभी शिक्षण संस्थान अगले तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 

Alert in Chandigarh Mohali Panchkula CTU stops bus service on Jammu-Katra route
पेट्रोल पंपों पर लगी गाड़ियों की लाइन। - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई शहरों में हवाई हमले की कोशिश की थी। इन घटनाओं के बाद चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में अलर्ट कर दिया गया है। 
Trending Videos


चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह एयर रेड वार्निंग सायरन बजने शुरू हो गए। इसका मतलब था कि वायुसेना स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की हवाई चेतावनी मिली है। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, हमले से पहले पकड़े गए

सीटीयू ने जम्मू रूट पर बस सेेवा की बंद

सीटीयू ने जम्मू-कटरा जाने वाली अपनी बस बंद कर दी गई है। सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम को चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए बस जाती थी। कल शाम को जो बस गई थी, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे पठानकोट से वापस भेज दिया गया, जिसके बाद आज सुबह सीटीयू की तरफ से जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाली बस नहीं भेजी गई है।



 

चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा डीसी ऑफिस

चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सूचित किया है कि मौजूदा परिस्थितियों के चलते डीसी ऑफिस अब छुट्टी के दिन भी 10 मई (शनिवार), 11 मई (रविवार) और 12 मई (सोमवार) को भी खुला रहेगा। डीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन तीनों दिनों में कार्यालय के सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यह आदेश डीसी ऑफिस और सभी सब-डिविजन के कर्मचारियों पर लागू होगा।

पंचकूला अस्पतालों में चाैकसी बढ़ाने के निर्देश

पंचकूला में भी अलर्ट है। डीसी ने जिले में अस्पतालों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं अब शाम छह बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेंगी। डीसी ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आज रात को भी पंचकूला में ब्लैक आउट रहेगा।

चंडीगढ़ में अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश

चंडीगढ़ प्रशासन के कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को एक अति आवश्यक आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कर्मचारी तब तक अपने-अपने मुख्यालय/स्टेशन (जो चंडीगढ़ में स्थित हैं) में ही बने रहें जब तक आगे कोई आदेश जारी न किया जाए। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कर्मचारी अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा। पहले से स्वीकृत सभी अवकाश भी अब रद्द माने जाएंगे जब तक उन्हें संबंधित सचिव की स्वीकृति प्राप्त न हो और वह भी विशेष परिस्थितियों में ही दी जाएगी। यह निर्देश सख्त अनुपालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है और इसे सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed