सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Amritsar incident reminded Patna Gandhi Maidan disaster

अमृतसर हादसे ने दिलाई पटना के गांधी मैदान की याद, जानें दशहरा में क्या हुआ था उस शाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,चंडीगढ़ Updated Fri, 19 Oct 2018 11:44 PM IST
विज्ञापन
Amritsar incident reminded Patna Gandhi Maidan disaster
अमृतसर में हादसा
विज्ञापन

दशहरे की शाम पंजाब के अमृतसर जिले में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई ,जब जौड़ा रेलवे फाटक के पास रावण दहन देख रहे 61 से ज्यादा लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। दरअसल लोग पटरियों पर बैठकर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान घटनास्थल से हावड़ा-अमृतसर (12054) ट्रेन गुजर चुकी थी। अंधेरा होने के कारण लोगों को दूसरी ट्रेन के बारे में पता नहीं चला। उसी समय वहां पर जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन डीएमयू (74643) ट्रेन गुजरी। ट्रैक पर कई लोग खड़े थे, जिन्हें ट्रेन कुचलते हुए गुजर गई। 

Trending Videos


घटना के बाद प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पंजाब सरकार ने भी मृतकों के लिए राहत राशि की घोषणा की है।। यहां के जौड़ा फाटक के पास स्थित एक मैदान में लोग रावण दहन देख रहे थे। ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 61 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा इतना दर्दनाक है कि इसकी तस्वीरें भी नहीं दिखाई जा सकती हैं । ऐसा नही है कि इस प्रकार कि घटना देश मे पहली बार हुई हो। बता दे कि इस प्रकार की घटना ने पटना के गांधी मैदान वाले हादसे की याद दिला दी ।

विज्ञापन
विज्ञापन

Amritsar incident reminded Patna Gandhi Maidan disaster
अमृतसर रेल हादसा

हादसा  4 साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में हुआ था। ये सभी लोग रावण दहन देख रहे थे और तभी भगदड़ मच गई। बता दे कि इस भगदड़ में  33 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे मे मारे गए लोगो में 27 महिलाएं और पांच पुरुष थे। यह घटना गांधी मैदान के दक्षिणी गेट (रामगुलाम चौक के सामने) के सामने हुआ था । गांधी मैदान के दक्षिणी गेट के नीचे बने लोहे के पाइप के चलते 33 लोगों की जान गयी थी। पहले एक अधेड़ उम्र की महिला का पैर इसी पाइप में फंस गया और वह जमीन पर गिर गयी। वहीं पर एक केबल का तार भी गिर गया था।

महिला को अचानक गिरता देख किसी ने करंट फैलने की अफवाह उड़ा दी। नतीजतन हजारों लोगों के बीच मे अफरातफरी मच गयी। जिसके कारण पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन थोड़ी देर बाद ही भगदड़ मौत बनकर दौड़ने लगी। महिला के ऊपर सैकड़ो लोग गिर गए। कुछ लोग मौत के मुंह से सही सलामत निकलकर बाहर चले आए तो कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए। इन दोनों घटनाओं ने देश को दहला दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed