सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Army aviation units in action, now Cheetahs have also been deployed

पंजाब में बाढ़: एक्शन में सेना की एविएशन यूनिटें, रूद्र के बाद चीता भी उतारा; एमआई-17 पहुंचा रहा राहत सामग्री

मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 28 Aug 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार

सेना का दावा है कि उन्होंने अभी तक 1600 से अधिक लोगों को बचाया है। यह सभी लोग चिनाब, रावी और ब्यास नदियों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। इनमें पंजाब सरकार के 11 अफसर और अर्धसैनिक बलों के 212 जवान शामिल हैं।

Army aviation units in action, now Cheetahs have also been deployed
गुरदासुपर में लोगों को बचाता चीता हेलिकॉप्टर - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में बाढ़ से बचाव के लिए सेना की एविएशन यूनिटों ने अपना एक्शन बढ़ा दिया है। सेना ने जहां रूद्र के बाद अपना चीता हेलिकॉप्टर मैदान में उतार दिया है। वहीं, वायुसेना ने भी चिनूक के साथ-साथ पांच एमआई-17 हेलिकॉप्टर इस मिशन में लगा दिए हैं। 
loader
Trending Videos


यह पांचों हेलिकॉप्टर बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के काम में लगाए गए हैं। इसके अलावा वायुसेना ने अपने ट्रांसपोर्ट एयरक्राॅफ्ट एएन-130 को जम्मू क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्य के लिए तैनात कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेना व वायुसेना का एचएडीआर (ह्यूमेटेरियन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ) अभियान जारी है। सेना का दावा है कि उन्होंने अभी तक 1600 से अधिक लोगों को बचाया है। यह सभी लोग चिनाब, रावी और ब्यास नदियों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। इनमें पंजाब सरकार के 11 अफसर और अर्धसैनिक बलों के 212 जवान शामिल हैं।



सेना के 12 हेलिकॉप्टर इस बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, जिनमें अब एचएएल-चीता भी उतारा है। सेना व वायुसेना अभी तक लोगों को बचाने के लिए 95 विंच ऑपरेशन व 101 लो होवर ऑपरेशनों को अंजाम दे चुकी है। अब तक सेना की ओर से 3800 किलोग्राम राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है।

सेना की राइजिंग स्टार कोर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 20 टुकड़ियां तैनात कर दी हैं। इस कोर ने अभी तक 943 लोगों को बचाया है। इनमें एक अनाथालय के 50 बच्चों समेत बीएसएफ के 56 और सीआरपीएफ के 21 जवान शामिल हैं। यह सभी बॉर्डर एरिया में फंसे हुए थे। 

सेना के एक अफसर ने बताया कि व्रज कोर की पठानकोट डिविजन का रामदास-अजनाला क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है। 40 से अधिक डूबे हुए गांवों से कोर के जवान न केवल लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं, वहीं उन्हें दवाएं, भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

डेराबाबा नानक में सेना के जवान फंसे

पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति इतनी खतरनाक हो गई कि लोगों को राहत पहुंचा रहे सेना के जवानों की जान भी जोखिम में है। डेराबाबा नानक में सेना के 38 व बीएसएफ के 10 जवान फंस गए। सूचना मिलने पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर वहां पहुंचे और उन्हें सुरक्षित निकाला। इसी तरह पठानकोट में भी फंसे 46 लोगों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट कराया। यहां वायुसेना ने 750 किलो राहत सामग्री भी पहुंचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed