{"_id":"68b07378e9b7c12c0904ad64","slug":"army-aviation-units-in-action-now-cheetahs-have-also-been-deployed-chandigarh-news-c-16-1-knl1001-803452-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में बाढ़: एक्शन में सेना की एविएशन यूनिटें, रूद्र के बाद चीता भी उतारा; एमआई-17 पहुंचा रहा राहत सामग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में बाढ़: एक्शन में सेना की एविएशन यूनिटें, रूद्र के बाद चीता भी उतारा; एमआई-17 पहुंचा रहा राहत सामग्री
मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
सेना का दावा है कि उन्होंने अभी तक 1600 से अधिक लोगों को बचाया है। यह सभी लोग चिनाब, रावी और ब्यास नदियों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। इनमें पंजाब सरकार के 11 अफसर और अर्धसैनिक बलों के 212 जवान शामिल हैं।

गुरदासुपर में लोगों को बचाता चीता हेलिकॉप्टर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बाढ़ से बचाव के लिए सेना की एविएशन यूनिटों ने अपना एक्शन बढ़ा दिया है। सेना ने जहां रूद्र के बाद अपना चीता हेलिकॉप्टर मैदान में उतार दिया है। वहीं, वायुसेना ने भी चिनूक के साथ-साथ पांच एमआई-17 हेलिकॉप्टर इस मिशन में लगा दिए हैं।
यह पांचों हेलिकॉप्टर बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के काम में लगाए गए हैं। इसके अलावा वायुसेना ने अपने ट्रांसपोर्ट एयरक्राॅफ्ट एएन-130 को जम्मू क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्य के लिए तैनात कर दिया है।
सेना व वायुसेना का एचएडीआर (ह्यूमेटेरियन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ) अभियान जारी है। सेना का दावा है कि उन्होंने अभी तक 1600 से अधिक लोगों को बचाया है। यह सभी लोग चिनाब, रावी और ब्यास नदियों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। इनमें पंजाब सरकार के 11 अफसर और अर्धसैनिक बलों के 212 जवान शामिल हैं।
सेना के 12 हेलिकॉप्टर इस बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, जिनमें अब एचएएल-चीता भी उतारा है। सेना व वायुसेना अभी तक लोगों को बचाने के लिए 95 विंच ऑपरेशन व 101 लो होवर ऑपरेशनों को अंजाम दे चुकी है। अब तक सेना की ओर से 3800 किलोग्राम राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है।
सेना की राइजिंग स्टार कोर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 20 टुकड़ियां तैनात कर दी हैं। इस कोर ने अभी तक 943 लोगों को बचाया है। इनमें एक अनाथालय के 50 बच्चों समेत बीएसएफ के 56 और सीआरपीएफ के 21 जवान शामिल हैं। यह सभी बॉर्डर एरिया में फंसे हुए थे।
सेना के एक अफसर ने बताया कि व्रज कोर की पठानकोट डिविजन का रामदास-अजनाला क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है। 40 से अधिक डूबे हुए गांवों से कोर के जवान न केवल लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं, वहीं उन्हें दवाएं, भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Trending Videos
यह पांचों हेलिकॉप्टर बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के काम में लगाए गए हैं। इसके अलावा वायुसेना ने अपने ट्रांसपोर्ट एयरक्राॅफ्ट एएन-130 को जम्मू क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्य के लिए तैनात कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना व वायुसेना का एचएडीआर (ह्यूमेटेरियन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ) अभियान जारी है। सेना का दावा है कि उन्होंने अभी तक 1600 से अधिक लोगों को बचाया है। यह सभी लोग चिनाब, रावी और ब्यास नदियों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। इनमें पंजाब सरकार के 11 अफसर और अर्धसैनिक बलों के 212 जवान शामिल हैं।
सेना के 12 हेलिकॉप्टर इस बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, जिनमें अब एचएएल-चीता भी उतारा है। सेना व वायुसेना अभी तक लोगों को बचाने के लिए 95 विंच ऑपरेशन व 101 लो होवर ऑपरेशनों को अंजाम दे चुकी है। अब तक सेना की ओर से 3800 किलोग्राम राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है।
सेना की राइजिंग स्टार कोर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 20 टुकड़ियां तैनात कर दी हैं। इस कोर ने अभी तक 943 लोगों को बचाया है। इनमें एक अनाथालय के 50 बच्चों समेत बीएसएफ के 56 और सीआरपीएफ के 21 जवान शामिल हैं। यह सभी बॉर्डर एरिया में फंसे हुए थे।
सेना के एक अफसर ने बताया कि व्रज कोर की पठानकोट डिविजन का रामदास-अजनाला क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है। 40 से अधिक डूबे हुए गांवों से कोर के जवान न केवल लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं, वहीं उन्हें दवाएं, भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।