{"_id":"dd49d2b36e87a70cb7d96b1c7aa9c9a6","slug":"arvind-kejriwal-visit-to-punjab-on-14-jan-got-maghi-conference-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"माघी कांफ्रेंस को लेकर 'आप' ने झोंकी ताकत, केजरीवाल आएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माघी कांफ्रेंस को लेकर 'आप' ने झोंकी ताकत, केजरीवाल आएंगे
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Mon, 11 Jan 2016 08:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आम आदमी पार्टी ने मुक्तसर में होने वाली माघी कांफ्रेंस को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। 14 जनवरी को माघी मेले में होने वाली सियासी कांफ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल चुनावी बिगुल फूंकेंगे। इसलिए सारी पार्टी रैली को कामयाब बनाने में जुट गई है ताकि कांफ्रेंस के जरिए सारे पंजाब में मैसेज दिया जा सके कि आप एक मजबूत विकल्प है।
Trending Videos
कांफ्रेंस को लेकर पार्टी का सारा फोकस मालवा पर है। क्योंकि मालवा के जिलों से ही सबसे ज्यादा वॉलंटियर्स कांफ्रेंस में आएंगे। इसमें मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, संगरूर, फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और मोगा शामिल हैं। संगरूर का बतौर सांसद भगवंत मान प्रतिनिधित्व करते हैं और फरीदकोट से भी पार्टी के डॉ. साधू सिंह सांसद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं ने भी मालवा में डेरा डाल लिया है। पार्टी के स्टार कैंपेनर भगवंत मान को रैलियां करने की जिम्मेदारी दी गई है। वह आठ से तेरह जनवरी के बीच 35 रैलियां करेंगे। मान ने रविवार को ही बठिंडा में ताबड़तोड़ छह रैलियां की थीं। जिनमें काफी भीड़ उमड़ी थी।
उनके अलावा पार्टी के सूबा कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर और हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर आप में आए फायरब्रांड नेता सुखपाल खैरा को नुक्कड़ बैठकों की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों नेता रोजाना करीब पांच-पांच नुक्कड़ बैठकें अलग-अलग कर रहे हैं। पंजाब प्रभारी संजय सिंह और संगठन प्रभारी दुर्गेश पाठक ने वॉलंटियर्स को मोेटिवेट करने की जिम्मेदारी संभाल रखी है।
दोनों नेता मालवा के विभिन्न जिलों के वॉलंटियर्स, सेक्टर व सर्किल इंचार्जों के साथ बैठक कर उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं। हर सेक्टर व सर्किल इंचार्ज को एक विधानसभा हलके की जिम्मेदारी दी गई है। माघी कांफ्रेंस से पहले हर गांव और शहरों में हर वार्ड कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
पार्टी के जोनल मीडिया इंचार्ज नील गर्ग ने कहा कि पार्टी कांफ्रेंस में चार-पांच लाख लोग जुटने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने दावा किया कि शिअद और कांग्रेस की रैलियों को मिला कर जितनी भीड़ होगी, उससे ज्यादा आप की रैली में होगी।
फंड जुटाने को भगवंत मान करेंगे डिनर
माघी कांफ्रेंस के लिए फंड जुटाने को आप के सांसद भगवंत मान और पंजाब प्रभारी संजय सिंह लोगों के साथ डिनर करेंगे। डिनर में वही लोग हिस्सा ले सकेंगे, जो पार्टी फंड में पांच हजार रुपये देंगे। यह डिनर बारह जनवरी को बठिंडा-बरनाला रोड पर स्थित एक होटल में रखा गया है।
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी नवंबर 2014 में मुंबई में ऐसा डिनर रखा था, जिसमें प्रोफेशनल्स, हीरा व्यापारियों और बैंकर्स को आमंत्रित किया गया था। इस डिनर के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फंड जुटाया गया था। जानकारी के मुताबिक मान के डिनर के लिए सोमवार शाम तक 52 लोगों ने सहमति जताई थी। पार्टी सौ मेहमानों की उम्मीद कर रही है।