सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Australia-India women cricket match today Women cricketers  mullanpur

ऑस्ट्रेलिया-भारत का मुकाबला आज: चार साल बाद जीत का स्वाद चखने उतरेगी महिला क्रिकेटर; क्या बोलीं कैप्टन

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 17 Sep 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार

आस्ट्रेलिया टीम की खिलाड़ी बेथ मूनी ने कहा कि पिछले मैच में चार स्पिनरों को खेलना हमारे लिए अच्छा रहा। 30 सितंबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज हमारी तैयारी के लिए बेहतरीन है, क्योंकि वर्ल्ड कप में ज्यादा मैच हमें स्पिन विकेट पर खेलने पड़ेंगे।

Australia-India women cricket match today Women cricketers  mullanpur
फाॅगिंग के बीच प्रेक्टिस करतीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम चार साल बाद वनडे में जीत का स्वाद चखने के इरादे से उतरेगी। साल 2021 के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच नहीं जीत पाई है।
loader
Trending Videos


मंगलवार को महिला खिलाड़ियों ने करीब 3 घंटे तक नेट पर अभ्यास किया। पिछले मैच में चार कैच छोड़ने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने कैच प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया, हालांकि इस दौरान भी कैच छूटते नजर आए। हरलीन देओल और रेनुका सिंह ने कैच छोड़े। हरलीन ने दो और रेनुका ने एक कैच छोड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फील्ड प्रेक्टिस की। इसके बाद नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। इस साल टीम इंडिया ने 40 कैच पकड़े और 27 कैच छोड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




मैच से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करने आई दीप्ति शर्मा ने कहा कि कल एक नया मैच है। ऐसे में पुराने मैच का कोई प्रेशर उनके ऊपर नहीं है। पिछले मैच में खराब फिल्डिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक मैच था। कभी कभी कोई दिन खराब होता है। अब दूसरा वनडे जीतकर हम सीरीज में बराबरी पर आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे तीन टॉप बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की। ऐसे में हम चाहेंगे कि बुधवार को हमारी बल्लेबाजी व गेंदबाजी बेहतरीन हो सके। इंजरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेणुका व अमनजोत कौर पूरी तरफ से फिट हैं। वे नेट प्रैटिक्स में भाग ले रही हैं।

पाकिस्तान को लेकर किए गए सवाल को टाल गईं

दीप्ति से पूछा गया कि वर्ल्डकप में क्या भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ जब मैच खेलेगी तो हाथ मिलाएगी क्या नहीं। क्योंकि एशिया कप में पुरुष टीम ने हाथ मिलाने से मना कर दिया है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम अभी इस सीरीज के बारे में सोच रही है। उस समय क्या होगा इस बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहती हैं।

चार स्पिनरों को खेलना टीम के लिए बेहतरीन अनुभव : बेथ मूनी

आस्ट्रेलिया टीम की खिलाड़ी बेथ मूनी ने कहा कि पिछले मैच में चार स्पिनरों को खेलना हमारे लिए अच्छा रहा। 30 सितंबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज हमारी तैयारी के लिए बेहतरीन है, क्योंकि वर्ल्ड कप में ज्यादा मैच हमें स्पिन विकेट पर खेलने पड़ेंगे। ऐसे में 4 स्पिनरों के सामने खेलकर टारगेट पूरा करना अच्छा रहा। दूसरे मैच के लिए भी हम तैयार हैं। हम कोई भी मैच को हल्के में नहीं लेना चाहते है। हर मैच में अलग रणनीति के साथ जाना होता है। मैदान पर पूछे गए सवाल पर मूनी ने कहा कि पिच अच्छी है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ठीक है। काफी अच्छा ग्राउंड है। यहां खेलकर काफी अच्छा लगा। हमारे सभी खिलाड़ी फिट हैं और हमारी कोशिश होगी कि बेहतरीन प्रदर्शन करें।

भारतीय महिला टीम...

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना(उप-कप्तान),प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम....

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), निकोल फाल्टम, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, जॉर्जिया वोल, एश्ले गार्डनर, चार्ली नॉट, एलिस पेरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस,अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed