जेजेपी ने संगठन का किया विस्तार: 18 युवा पदाधिकारियों को दी नियुक्ति, दिग्विजय चौटाला ने जारी की सूची
जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा में 18 नए युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। । जेजेपी ने युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है। दिग्विजय चौटाला ने सूची जारी की है।

विस्तार
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए युवा नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए 18 नए युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इस नई सूची को जारी किया है। जिसमें युवा नेताओं को विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम पार्टी के युवा विंग को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है। जेजेपी ने युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा हमारा लक्ष्य युवाओं को राजनीति में सशक्त भूमिका देना है ताकि वे समाज और संगठन के लिए बेहतर काम कर सकें। ये नियुक्तियां पार्टी के भविष्य को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। जसविंदर खेहरा, विनेश गुर्जर और सुरेंद्र राठी को युवा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष
राहुल सैनी, अमन शर्मा, विपिन यादव, सुनील बूरा, रामविलास बनियानी, राकेश सिहाग, नरेंद्र डागर, आशीष निम्बड़ी, नवीन राव, दीपक शर्मा, तेजू राव और अमित अंतिल को नियुक्त किया गया है। युवा प्रदेश प्रधान महासचिव, राजेश कुमार, युवा प्रदेश संगठन सचिव रणदीप सिंह मटदादू, युवा प्रदेश कार्यालय सचिव विनीत सहरावत को नियुक्त किया गया है।
संगठन को मजबूती देने की रणनीति
जेजेपी के इस कदम से संगठन को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। युवा नेताओं की नियुक्ति से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। दिग्विजय चौटाला ने कहा ये युवा नेता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला @DVJChautala जी ने, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर संगठन में 18 वरिष्ठ युवा पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है -
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 17, 2025
♦️युवा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
जसविंदर खेहरा
विनेश गुर्जर
सुरेंद्र राठी
♦️युवा प्रदेश उपाध्यक्ष
राहुल सैनी
अमन…
ये भी पढ़ें: Haryana: 370 पटवारियों को भ्रष्ट बताने की सूची लीक करने पर तीन अधिकारी चार्जशीट, सरकार ने हाईकोर्ट को बताया