सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   AAP Govt launches Mission Chaddi Kalan for flood hit Punjab

मिशन चढ़दी कलां: पंजाब में बाढ़ से सात लाख लोग बेघर, 13800 करोड़ का नुकसान, आप सरकार ने चलाया मिशन चढ़दी कलां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 17 Sep 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार

बाढ़ जैसे त्रासदी से गुजरे पंजाब के प्रभावित लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने मिशन चढ़दी कलां शुरू किया है। इस मिशन की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है। 

AAP Govt launches Mission Chaddi Kalan for flood hit Punjab
सीएम भगवंत मान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में भारी बारिश और नदियों में आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। अब तक 2300 गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। करीब 7 लाख लोग बेघर हो गए हैं, जबकि 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 

loader
Trending Videos


सीएम मान ने इस आपदा को पंजाब के लिए सबसे मुश्किल इम्तिहान की घड़ी बताते हुए मिशन चढ़दी कलां की शुरुआत करने का एलान किया है। उन्होंने उद्योगपतियों, चैरिटेबल ट्रस्टों, कलाकारों और आम नागरिकों से अपील की है कि राज्य के पुनर्निर्माण और प्रभावित लोगों के पुनर्वास में बढ़-चढ़कर योगदान दें। मान ने भरोसा दिलाया कि राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए दान की गई हर राशि पारदर्शी तरीके से खर्च की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि लोग rangla.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाकर बाढ़ राहत और मिशन चढ़दी कलां से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बाढ़ के कारण 8500 किलोमीटर सड़कों का जाल टूटकर बर्बाद हो गया है, वहीं 2500 पुल और संपर्क मार्ग बह गए हैं। शिक्षा क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 3200 स्कूल और 19 कॉलेज खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसके अलावा 1400 क्लीनिक और अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। अब तक की रिपोर्ट में 56 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जबकि शुरुआती आकलन के अनुसार 13,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 

मान ने कहा कि पानी उतरने के बाद जब विस्तृत सर्वे किया जाएगा, तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा संकटों से डटकर लड़ा है और इस बार भी राज्य नई ऊर्जा और उत्साह के साथ खड़ा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed